अपडेटेड 30 July 2025 at 10:38 IST
शादी करने वाली हैं Balika Vadhu की अविका गौर, शो पर हुईं इमोशनल, बोलीं- अब मैं रियल लाइफ वधु बनूंगी
Avika Gor Wedding: टीवी शो ‘बालिका वधू’ में 'आनंदी' के किरदार से पॉपुलर हुईं अविका गौर जल्द शादी रचाने वाली हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' पर इसका ऐलान किया।
Avika Gor Wedding: टीवी शो ‘बालिका वधू’ में 'आनंदी' के किरदार के लिए मशहूर अविका गौर जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। वो कलर्स के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) संग नजर आने वाली हैं जहां उन्होंने अपनी शादी का ऐलान किया।
शो के दौरान अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अविका गौर भावुक भी हो जाती हैं। 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' में उनके शो ‘बालिका वधू’ के दिनों के कुछ पुराने वीडियो दिखाए गए थे जिन्हें देख एक्ट्रेस की आंखें नम हो गईं।
‘बालिका वधू’ की अविका गौर करेंगी शादी
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक' के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे ‘बालिका वधू’ के लुक में अविका के साथ उनके मंगेतर बैठे हुए हैं। तभी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो जल्द ही मिलिंद से शादी रचाने वाली हैं।
अविका गौर के मुताबिक, “मैं कलर्स के दर्शकों के सामने पली-बढ़ी हूं, और अब मैं उनके साथ ही इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। जिन्होंने मुझे सालों तक बालिका वधू के रूप में अपनाया है, अब जब मैं रियल लाइफ वधु बन रही हूं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। ये मेरे लिए फुल सर्कल है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इन लोगों के साथ इसे शेयर करने का मौका मिला जिन्होंने मेरे सफर को आकार दिया।”
‘बालिका वधू ने मुझे बहुत कुछ सिखाया’
अविका ने आगे बताया कि उस जगह पर वापस जाना कमाल का लगता है जहां ये सब शुरू हुआ। उन्होंने आगे कहा कि ‘बालिका वधू’ ने उन्हें और कई लोगों को जिंदगी के फैसले लेने और अपनी किस्मत को फिर से लिखने की पावर सिखाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वह कलर्स में 'आनंदी' यानी 'बालिका' के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला के रूप में वापस आई हैं जो अपनी जिंदगी के फैसलों पर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 10:38 IST