अपडेटेड 30 July 2025 at 08:24 IST
Saiyaara Day 12: डेब्यू से ही अहान पांडे ने रचा इतिहास, अब रणबीर-आलिया की Brahmastra के लाइफटाइम कलेक्शन को चटाई धूल
Saiyaara Day 12: अहान पांडे की 'सैयारा' का जादू कम ही नहीं हो रहा। अब उसने 'ब्रह्मास्त्र' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saiyaara Day 12: अहान पांडे की ‘सैयारा’ का जादू कम ही नहीं हो रहा। बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्में लगी हैं लेकिन फिर भी लोगों की पहली पसंद मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ‘सैयारा’ ही बनी हुई है। अब फिल्म अपने दूसरे वीक में एंटर कर चुकी है और धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ रही है।
‘सैयारा’ से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है। उनके अपोजित अनीत पड्डा नजर आ रही हैं जो पहले काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में छोटा सा रोल कर चुकी हैं। फैंस को अहान और अनीत की केमिस्ट्री काफी भा रही है। इसी का नतीजा है कि लगभग दो हफ्ते बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।
अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने 12वें दिन कितने कमाए?
Sacnilk ने अहान पांडे की ‘सैयारा’ के 12वें दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। 11वें दिन के 9.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन में थोड़ी सी ग्रोथ दिखाते हुए, ‘सैयारा’ ने 12वें दिन लगभग 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब 12 दिनों के बाद ‘सैयारा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 266 करोड़ रुपये हो चुका है। केवल 12 दिनों में ये आंकड़ा वाकई कमाल के हैं। इसी के साथ इसने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
‘सैयारा’ ने रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ को पछाड़ा
‘सैयारा’ ने अबतक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ इसने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी पछाड़ दिया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने भारत में 257.44 करोड़ रुपये का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और केवल 12 दिनों में ‘सैयारा’ ने इसके लाइफटाइम कलेक्शन को धूल चटा दी है।
Advertisement
अब ‘सैयारा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है।
ये भी पढे़ंः ऊंची उड़ान भर रही Saiyaara को 11वें दिन मिला करारा झटका, सिंगल डिजिट में पहुंची कमाई, फिर भी हासिल किया माइलस्टोन
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 08:24 IST