अपडेटेड 13 January 2026 at 19:57 IST
'क्या ये कोई फोटोशूट है...', ससुर की प्रार्थना सभा में पहुंचे अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी को लोग क्यों कर रहे ट्रोल?
Neha Swami Instagram Post: अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी को लोग ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की प्रार्थना सभी की फोटोज को शेयर किया है, जिसमें लोग कमेंट कर रहे हैं।
Neha Swami Instagram Post: टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। नए साल की शुरुआत उनके लिए गहरे सदमे के साथ हुई है, नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का स्ट्रोक के कारण निधन हो गया है। इस दुखद घटना के बाद जहां एक ओर परिवार शोक में डूबा है, वहीं सोशल मीडिया पर अर्जुन और नेहा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
दुबई में थे अर्जुन और नेहा
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को जब राकेश चंद्र स्वामी की तबीयत अचानक बिगड़ी थी, उस समय अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी दुबई में नए साल की ट्रिप पर गए हुए थे। जैसे ही उन्हें पिता के स्ट्रोक की जानकारी मिली, दोनों तुरंत भारत लौट आए। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही नेहा के पिता ने अंतिम सांस ले ली थी।
अर्जुन ने बेटे के साथ निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
ससुर के निधन के बाद अर्जुन बिजलानी ने एक बेटे की तरह ही सभी अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अर्जुन अपने बेटे अयान के साथ ससुर को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में पूरा परिवार गमगीन माहौल में दिखाई देता है, जहां अर्जुन हर जिम्मेदारी को निभाते हुए दिख रहे हैं।
नेहा स्वामी ने इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
अपने पिता को याद करते हुए नेहा स्वामी ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। नेहा ने उस खालीपन का जिक्र किया, जो पिता के जाने के बाद पूरे परिवार में महसूस कर रहा है। उन्होंने अपने आखिरी डिनर, बातचीत और पिता द्वारा भेजे गए लास्ट मैसेज को याद करते हुए दर्द बयां किया है। नेहा ने यह भी लिखा कि उन्होंने अपने पिता में मां के लिए बेहद गहरा और सच्चा प्यार देखा था।
श्रद्धांजलि कैसे बनी ट्रोलिंग की वजह
हालांकि दुख की इस घड़ी में भी सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी को निशाना बना लिया है। दरअसल नेहा द्वारा इंस्टाग्राम पर प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, कुछ तस्वीरों में उनके परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। उन तस्वीरों को लेकर ही ट्रोलर्स कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि क्या कोई फोटोशूट चल रही है। किसी ने पूछा है कि हंस क्यों रहे हैं सब। किसी ने लिखा कि श्रद्धांजलि में हंसता कौन है। इसी तरह के तमाम कमेंट्स नेहा के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर आ रहे हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 19:57 IST