अपडेटेड 13 January 2026 at 19:15 IST

Yami Gautam Film Haq: यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ ने जीता सितारों का दिल, सामंथा से लेकर आलिया तक ने की खुलकर तारीफ

Yami Gautam Film Haq: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' सितारों का दिल जीत रही है। इस फिल्म में सितारों की एक्टिंग को लेकर आलिया से लेकर सामंथा तक ने तारीफ की है।

Follow : Google News Icon  
Yami Gautam Film Haq
Yami Gautam Film Haq | Image: X

Yami Gautam Film Haq: यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म सिनेमीघरों के बाद हाल ही में ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी इस फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले आलिया भट्ट ने यामी की एक्टिंग की सराहना की थी और अब साउथ की स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है यामी गौतम की एक्टिंग के बारे में…

सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में क्या लिखा

सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म ‘हक’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि यह फिल्म गहरी, संवेदनशील और बिना किसी जजमेंट या पूर्वाग्रह के अपनी कहानी कहती है। सामंथा के मुताबिक फिल्म की सादगी और ईमानदारी इसे खास बनाती है।

यामी गौतम की एक्टिंग को बताया शब्दों से परे

सामंथा ने यामी गौतम की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने किरदार को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि पूरी तरह जिया है। उन्होंने लिखा कि यामी की एक्टिंग ऐसी है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। फिल्म देखते वक्त उन्हें एक साथ प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी और उम्मीद जैसे कई एहसास महसूस हुए। सामंथा ने यह भी बताया कि फिल्म देखने के बाद वह इस अनुभव को कहीं खोने नहीं देना चाहती थीं, इसलिए तुरंत उन्होंने अपने दिल की बात लिख डाली। उन्होंने लिखा कि ऐसी कहानियां बहुत कम बनती हैं जो इतनी लेयर्ड हों और दर्शक को बिना किसी बायस के सोचने पर मजबूर कर दें।

डायरेक्टर और पूरी टीम की भी करी बड़ाई

सिर्फ यामी ही नहीं, सामंथा ने फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी दिल पर गहरी छाप छोड़ती है और यही सिनेमा की असली ताकत है। उनके मुताबिक यही वजह है कि कलाकार तमाम मुश्किलों के बावजूद इस रास्ते को चुनते हैं।

Advertisement

करण जौहर और आलिया भट्ट भी कर चुके हैं तारीफ

इससे पहले करण जौहर ने फिल्म को बेहद इमोशनल बताया था। उन्होंने कहा था कि कहानी इतनी असरदार थी कि फिल्म खत्म होने के बाद वह कुछ देर तक बोल नहीं पाए थे। वहीं आलिया भट्ट ने यामी गौतम को क्वीन बताते हुए इसे उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक कहा था और खुद को उनका फैन बताया था।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar 2 vs Toxic का 19 मार्च को होगा असली सिनेमा युद्ध

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 13 January 2026 at 19:15 IST