अपडेटेड 27 September 2025 at 09:28 IST
अर्चना पूरन सिंह ने खोला बचपन का एक 'छिपा राज', होने वाली बहू ने क्यों कर दिया ‘पापी गुड़िया’ का जिक्र? जानिए पूरा मामला
Archana Puran Singh Vlog: अर्चना पूरन सिंह ने अपने नए व्लॉग में अपने बचपन के किस्से को शेयर किया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
Archana Puran Singh Vlog: इंडियन एक्ट्रेस और टीवी की हस्ती अर्चना पूरन सिंह ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जो उनके फैंस के लिए बेहद खास है। इसमें उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार और शर्मनाक किस्से को शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए किस्से से पूरा परिवार हंसी से लोटपोट हो गया। व्लॉग में एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेशन, बचपन की यादें और परिवार का सरप्राइज देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि क्या है वो बचपन का किस्सा?
क्या है अर्चना पूरन के बचपन का वो किस्सा
अर्चना पूरन सिंह ने अपने व्लॉग में बताया है कि उनका बचपन देहरादून की पहाड़ियों में काफी सुहावना बीता। बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपने परिवार को बताया कि उनके पिता के एक इटैलियन दोस्त ने उन्हें बचपन में एक गुड़िया दी थी, जिस पर 'मां' और 'पापा' लिखा था। वह उस गुड़िया को बहुत प्यार करती थीं। एक्ट्रेस चाहती थीं कि हर कोई उसे देखे और खूब प्यार दे। इसके लिए उन्होंने घर के गेट के खंभों पर बैठकर सभी को गुड़िया दिखाने की प्लानिंग की।
गुड़िया के लिए बनाई थी अर्चना ने अनोखी प्लानिंग
अर्चना ने बताया कि वहां से गुजरने वाला हर एक व्यक्ति उनकी गुड़िया को नहीं बल्कि उन्हें ही घूर कर निकल रहा था। इस किस्से को शेयर करते उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उन्हें लगता है कि वो लोग सोच रहे होंगे कि ये पागल लड़की यहां क्या कर रही है। फिर वह जोर -जोर सो हंसने लगती हैं।
परिवार का रिएक्शन और ‘पापी गुड़िया’ की याद
अर्चना जब इस किस्से को सुना रही थीं उस दौरान उनके पति परमीत सेठी, बेटे आर्यमान और आयुष्मान सेठी, और होने वाली बहू योगिता बिहानी उनके साथ ही थे। जब योगिता ने यह कहानी सुनी, तो वह हंस पड़ीं और बोलीं, 'पापी गुड़िया।' अर्चना ने मजेदार अंदाज में कहा कि अब उन्हें लगता है कि वह कितनी बेवकूफ थी। इस पर उनके पति ने भी हंसते हुए कहा, 'मैं अब भी सोच रहा हूं कि वह कितनी बेवकूफ है।'
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 09:28 IST