
अपडेटेड 27 September 2025 at 07:47 IST
OG Box Office Collection: इमरान हाशमी की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘ओजी’, तोड़े 5 ब्लॉकबस्टर के रिकॉर्ड
OG Box Office Collection: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री मारी है। रिलीज के सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि यह फिल्म इमरान हाशमी के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म है। इसके साथ ही इस फिल्म ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है?
- फोटो गैलरी
- 1 min read

फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने कुल कमाई 84.7 करोड़ रुपये कमा कर ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 19.24 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 103.99 करोड़ रुपये हो गया है।
Image: X
बता दें, इमरान हाशमी ने अपने 22 साल के करियर में 40 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, अब तक किसी ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। 'ओजी' ने एक्टर को यह बड़ी सफलता दिलाई है।
Image: RepublicAdvertisement

इमरान की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों के ‘ओजी’ ने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं-
- द डर्टी पिक्चर – 80 करोड़
- बादशाहो – 78.1 करोड़
- राज 3 – 70.07 करोड़
- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई – 55.47 करोड़
- मर्डर 2 – 47.90 करोड़
Image: Republic

250 करोड़ रुपये में बनी ‘ओजी’ ने शुरुआती दिनों में ही अपने बजट का हिस्सा निकाल लिया है। पहले दिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 154 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया।
Image: XAdvertisement

‘ओजी’ ने ओपनिंग डे पर ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘लियो’ और ‘देवरा’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके साथ ही यह फिल्म दुनियाभर में भारत की टॉप 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
Image: XPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 07:47 IST