अपडेटेड 31 January 2026 at 08:51 IST

Anupamaa Upcoming Twist: मौत को मात देकर लौटेगी अनुपमा, रजनी की साजिश के सारे राज होंगे बेनकाब

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा ऑन है। रजनी ने अनुपमा के खिलाफ उसे जान से मारने की साजिश रच दी है, जिसमें वह आग लगाकर अपने मक्सद को पूरा करेगी। लेकिन उसका प्लान फेल हो गया है और अनुपमा आग को मात देकर लौट आई है।

Follow :  
×

Share


Anupamaa Upcoming Twist | Image: X

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामे के साथ धमाल मचा रहा है। आने वाले एपिसोड्स में राजनीति, साजिश, आगजनी और इंसाफ की लड़ाई देखने को मिलेने वाली है, जहां अनुपमा न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालेगी बल्कि रजनी के काले कारनामों का भी पर्दाफाश करेगी। वहीं रजनी की प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी।

रजनी के दिल में बसा डर

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और रजनी दोनों भगवान के सामने प्रार्थना करती नजर आएंगी। रजनी के मन में डर बैठा गया है कि कहीं अनुपमा राजनीति में कदम न रख दे। उसे लगने लगता है कि राजनीतिक पार्टियां अब उसे नजरअंदाज करके अनुपमा को टिकट देने की सोच रही हैं। इसी बीच राही को अपनी गलती का अहसास हो जाता है। वह मानती है कि उसे अनुपमा पर शक नहीं करना चाहिए था। अब राही अपनी मां के साथ मिलकर वकीलों से सलाह लेने और अनुपमा को बेगुनाह साबित करने का फैसला कर रही है।

घर बचाने की जंग लड़ रहे पराग कोठारी

कोठारी परिवार में हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। पराग और ख्याति खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। ख्याति का मानना है कि यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है और जीत आखिरकार सच की ही होगी। वसुंधरा भी हार मानने को तैयार नहीं है। वह भगवान के सामने अखंड दीप जलाकर पूरे दिन प्रार्थना करने का संकल्प लेती है। वहीं अनु को डर सताने लगता है कि अगर रजनी ने चॉल तुड़वा दी तो वह जिंदगी भर खुद को माफ नहीं कर पाएगी। रजनी अपनी जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

अनुपमा को जान से मारने की खतरनाक साजिश

रजनी अपने बेटे वरुण पर दबाव बनाती है कि वह अनुपमा को हमेशा के लिए रास्ते से हटा दे। शुरुआत में वह हिचकिचाता है, लेकिन अपनी मां के दबाव में आकर वह गुंडों को चॉल में आग लगाने का आदेश दे देता है। हालात उस वक्त और बिगड़ जाते हैं जब अनुपमा की जगह प्रेरणा बिल्डर के लोगों से मिलने पहुंच जाती है और जलते हुए घर में फंस जाती है।

आग में कूदेगी अनुपमा, रजनी का होगा पर्दाफाश

जैसे ही अनुपमा को पता चलता है कि प्रेरणा आग की लपटों में फंस गई है, वह अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद जाती है। किसी तरह अनु की जान बच जाती है। अनुपमा को जिंदा देखकर रजनी के होश उड़ जाते हैं। अब आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा न सिर्फ चॉल को बुलडोजर से बचाएगी, बल्कि रजनी की आग से उसे मारने वाली साजिशों का भी पर्दाफाश करेगी।

यह भी पढ़ें: February Movie Releases: फरवरी में रिलीज हो रहीं ये बॉलीवुड फिल्में

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 08:51 IST