अपडेटेड 31 January 2026 at 08:48 IST
February Movie Releases: फरवरी में रिलीज हो रहीं ये बॉलीवुड फिल्में, इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर रहेंगी सबकी नजरें
February Movie Releases: फरवरी में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं जो रोमांच से भरपूर होने वाली हैं। पहले ही हफ्ते में तीन-तीन फिल्में दस्तक दे रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

February Movie Releases: साल 2026 का पहला महीना जबरदस्त रहा जिसमें फैंस को ‘इक्कीस’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘मर्दानी 3’ जैसी फिल्में देखने को मिलीं। अब कल से फरवरी का महीना शुरू होने वाला है जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस और थ्रिलर, सब तरह का कंटेंट रिलीज हो रहा है।
फरवरी में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं जो रोमांच से भरपूर होने वाली हैं। पहले ही हफ्ते में तीन-तीन फिल्में दस्तक दे रही हैं। बहुत सी फिल्में क्लैश में रिलीज होंगी जो बॉक्स ऑफिस बैटल को और दिलचस्प बना देंगी।
फरवरी में रिलीज होंगी ये बॉलीवुड फिल्में
6 फरवरी को एक ही दिन सिनेमाघरों में तीन फिल्में आएंगी जिसमें दर्शकों को थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक का भरपूर डोज मिलने वाला है। आइकॉनिक टीवी शो पर आधारित फिल्म 'भाभीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन' (Bhabiji Ghar Par Hain! Fun on the Run) 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव नजर आएंगे।
इसके अलावा, 6 फरवरी को संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की ‘वध 2’ (Vadh 2) भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। जसपाल सिंह संधू के निर्देशन में बनी फिल्म का पहला पार्ट भी काफी पसंद किया गया था। कम बजट पर बनी इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिले थे। अब लोग इसके सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन ‘पारो पिनाकी की कहानी’ (Paro Pinaki Ki Kahani) भी रिलीज होगी। ये एक लव स्टोरी है जिसमें इशिता सिंह और संजय बिश्नोई अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Advertisement
‘ओ रोमियो’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी ‘तू या मैं’
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर एक बार फिर अपनी जोड़ी से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) 13 फरवरी को बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है जिसमें शाहिद को एक गैंगस्टर के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी भी हैं।
बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश शनाया कपूर और आदर्श गौरव की ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) से होगा जिसके ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म भी धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर हाइप बना रही है। ऐसे में इस क्लैश पर लोगों की नजरें रहने वाली हैं। वैसे देखा जाए तो शाहिद कपूर की फिल्म के ज्यादा बेहतर कलेक्शन करने की उम्मीदें हैं।
Advertisement
इसके बाद, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अस्सी' (Assi) 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे तापसी पन्नू बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं जो कि एक इन्वेस्टिगेटिव कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। इसका बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ (Do Deewane Seher Mein) से क्लैश होगा जिसमें लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर हैं।
‘द केरल स्टोरी’ का सीक्वल कब होगा रिलीज?
'द केरल स्टोरी' की बड़ी सफलता के बाद इसका सीक्वल 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' (The Kerala Story 2 Goes Beyond) भी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगा। एक दिन पहले ही इसका टीजर जारी किया गया था जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 27 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 08:48 IST