अपडेटेड 31 January 2026 at 14:00 IST

'इनता मारूंगी...' सीरियल अनुपमा के वायरल डायलॉग पर आवेज दरबार ने किया फनी डांस, गौरव खन्ना समेत कई सेलिब्रिटीज ने दिया रिएक्शन

Itna Marungi Dialogue: अनुपमा के 'इतना मारूंगी' डायलॉग पर आवेज दरबार का मजेदार डांस वायरल हो रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने इसपर रिएक्शन भी दिए हैं। 'अनुपमा' का ये डायलॉग वायरल होने से शो की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। वीडियो देखें

आवेज दरबार ने अनुपमा के वायरल डायलोग 'इनता मारूंगी...' पर डांस किया | Image: awez_darbar.

Anupamaa Viral Dialogue Itna Marungi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में बना हुआ है। शो लगातार हाई टीआरपी के साथ टॉप पर बना हुआ है। रुपाली गांगुली का किरदार अनुपमा आजकर हर घर में मशहूर है। शो के डायलॉग भी आए दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक नया डायलॉग 'इतना मारूंगी...' लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। इस डायलॉग में अनुपमा का गुस्सा और ताकत दोनों दिखाई देती है।

वायरल डायलॉग क्या है?

सीरियल में अनुपमा डायलॉग कहती हैं कि, 'इतना मारूंगी, गिरा-गिरा कर मारूंगी, दौड़ा-दौड़ा कर मारूंगी, भगा-भगा कर मारूंगी, जूता भिगो के मारूंगी, सैंडल तोड़ के मारूंगी, सर लिया छोड़ के मारूंगी, दोनों हाथों से मारूंगी। हाथ थक गए तो लातों से मारूंगी और पैर थक गए तो बातों से मारूंगी। इतना मारूंगी कि दर्द भी कंफ्यूज हो जाएगा कि किस-किस हड्डी पर किस-किस चोट पर ध्यान दे।' यह डायलॉग दर्शकों को इतना पसंद आया कि कई लोग इसे रील्स में इस्तेमाल कर रहे हैं।

आवेज दरबार का मजेदार डांस वायरल

बिग बॉस 19 में नजर आए आवेज दरबार ने इस डायलॉग पर एक धमाकेदार डांस बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला है। इस वीडियो में आवेज अनुपमा के अंदाज में डायलॉग बोलते हुए ठुमके लगा रहे हैं। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुपमा में अनुज कपाड़िया को रोल निभा चुके गौरव खन्ना ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई ये तुम्हारा बेस्ट वाला है।' गौरव का ये रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आया।इसके अलावा अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, आकांक्षा खन्ना, किम शर्मा जैसे कई सेलिब्रिटीज ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है।

डायलॉग वायरल होने से अनुपमा की पॉपुलैरिटी बढ़ी

'अनुपमा' का ये डायलॉग वायरल होने से शो की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। हालिया TRP रिपोर्ट्स की बात करें तो, ये शो लगातार टॉप शोज में शामिल है। जनवरी 2026 की वीक 3 में अनुपमा को 2.2 टीआरपी मिली, जो इसे टॉप थ्री में रखती है। हालांकि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (केएसबीकेबीटी) भी 2.2 टीआरपी के साथ कड़ी टक्कर दे रहा है। फिर भी अनुपमा के डायलॉग और किरदार की ताकत दर्शकों को बांधे रखती है। फैंस इस वीडियो को देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में होने वाला था बड़ा ट्विस्ट, दोनों NCP के विलय पर आया अपडेट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:00 IST