अपडेटेड 27 December 2025 at 13:07 IST
Bigg Boss 19 के घर से निकलते ही अमाल मलिक का 'मिस्ट्री गर्ल' संग टूटा रिश्ता, सिंगर ने खुद को बताया सिंगल, कहा- प्यार में कभी लकी...
Amaal Mallik on Mystery Girl: अमाल मलिक शो में अक्सर एक लड़की संग प्यार का इजहार करते नजर आए। अब सिंगर ने अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' को लेकर खुलकर बात की है। अमाल ने इस दौरान खुद को सिंगल भी बताया है।
Amaal Mallik news: बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक फिनाले का सफर तय करने में कामयाब हुए, लेकिन ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लग पाई। वो शो में पांचवें नंबर तक पहुंचे। शो खत्म होने के बाद भी सिंगर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में कई बार अमाल को 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में बात करते हुए देखा गया। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड थे कि वो लड़की आखिर है कौन? अब बिग बॉस 19 के घर से बाहर आने के बाद अमाल ने अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिससे उनके चाहने वालों शॉक रह गए।
अमाल ने बताया कि अब उनकी लाइफ में कोई मिस्ट्री गर्ल नहीं है। सिंगर ने खुद को सिंगल बताया है। जैसा उन्होंने सोचा था, वैसा नहीं हुआ। शो की वजह से वो एक चीज लाइफ में हट गई। बात पूरी नहीं हुई और ये बात मुझे दो दिन पहले ही समझ आ गई।
‘कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी…’
सिंगर अमाल मलिक ने फरीदून शहरयार को एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि कुछ चीजें मेरी समझ से बाहर थीं। मेरे बारे में, मेरी इमेज और मेरी जर्नी को जैसे दिखाया गया, वो भी।
उन्होंने कहा कि शो या उसके बनाने वालों से मुझे कोई पछतावा नहीं है, लेकिन पूरा ऑडियंस ने दोस्ती को जो शिपिंग बनाया, इज्जत को डेटिंग बना दिया और मेरी एक सिंपल सी मुस्कान को भी किसी को मेरी सीक्रेट गर्लफ्रेंड बताकर हेडलाइन बनाई। कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी, कभी कोई छिपा हुआ रिलेशनशिप भी नहीं था। जो था, वो बस एक बातचीत थी और वो मेरे दिल से शुरू हुई।
अमाल ने कहा कि मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि मैंने पूरे देश के सामने प्यार का इजहार कर रहा हूं। जिसे मैं सुनाना चाहता था, उसने सुन लिया। अगर आप ड्रामा ढूंढ रहे हैं, तो कोई नहीं है। अगर आप नाम ढूंढ रहे हैं, तो कोई नहीं मिलेगा। अगर आप दोष ढूंढ रहे हैं, तो यह किसी एक इंसान का नहीं है। घर के बाहर एक सिस्टम का है जहां शोर ईमानदारी से ज्यादा तेज होता है।
'प्यार के मामले में कभी लकी नहीं रहा'
सिंगर ने आगे खुलासा किया कि मैं और वो खास इंसान जिसके साथ मैं इस घर में आने से एक रात पहले डिनर पर गया था, वो आज मेरी जिंदगी में नहीं है। 13 सालों से दोस्ती थी मेरी। शो के दौरान सिंगर के बारे में जो लिखा और बोला गया और जिस तरह से उस मिस्ट्री गर्ल को अमाल की जिंदगी से जोड़ा गया, उससे उनका रिश्ता बिगड़ गया। अमाल ने यह भी कहा कि वो प्यार के मामले में कभी लकी नहीं रहे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 13:07 IST