अपडेटेड 26 August 2025 at 12:43 IST
परिवार की मर्जी के बिना 'बिग बॉस' के घर में दाखिल हुए अमाल? अरमान मलिक ने किया रिएक्ट, बोले- भाई साहब को कौन समझाए...
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अमाल की एंट्री पर उनके भाई अरमान मलिक ने रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया है कि वो उनके इस फैसले के सपोर्ट में हैं या नहीं।
Armaan Malik Reacted on Amaal Malik: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी शो में डिफरेंट पर्सनैलिटीज ने हिस्सा लिया जिसमें से एक सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक भी हैं। अब अमाल के ‘बिग बॉस’ के घर में दाखिल होने के फैसले पर खुद उनके भाई अरमान मलिक ने रिएक्ट किया है।
दरअसल, अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' में हैं। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान स्टेज पर बुलाते हुए खुद शो के होस्ट सलमान खान भी यकीन नहीं कर पाए वो ये शो कर रहे हैं। वहीं अब अमाल के भाई अरमान ने बताया है कि वो उनके इस फैसले के सपोर्ट में हैं या नहीं।
अमाल की ‘बिग बॉस’ में एंट्री पर क्या बोले अरमान?
अरमान मलिक ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वो नहीं चाहते थे कि उनका भाई इस रिएलिटी शो का हिस्सा बने। एक X यूजर ने अमाल के बिग बॉस में शामिल होने पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा। इसके जवाब में अरमान ने कहा, 'ये शो उनके लिए नहीं था। लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ मस्ती करके वापस आ जाएंगे। अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं।'
अरमान मलिक ने यूं बढ़ाया छोटेभाई का हौसला
वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने छोटे भाई अमाल के पोस्ट को रीट्वीट करे हुए लिखा, 'जीत कर आना शेरखान। टांग तोड़ दो! (बस सचमुच नहीं)!'
अमाल के खर्राटों पर यूं लिए मजे
एक और यूजर ने कहा, 'अमाल का खर्राटा झेलने के लिए अरमान आप पर गर्व है।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'इसीलिए मैंने दूसरों को बेस्ट ऑफ लक कहा।' जब एक यूजर ने अरमान से पूछा कि क्या वो बिग बॉस 19 देख रहे हैं तो उन्होंने जवाब में लिखा, 'सिर्फ ये देखने के लिए कि अमाल क्या मस्ती कर रहा है।'
परिवार संग रिश्तों पर अमाल ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि हाल ही में अमाल मलिक परिवार से नाता तोड़ने के अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आए थे। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था। अब अमाल मलिक ने जीशान कादरी से अपनी क्रिप्टीक पोस्ट के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि उस समय उनका मां के साथ झगड़ा हो गया था और उन्हें अपनी पहचान खोने का डर सता रहा था। उन्होंने कहा, ‘गाने मैं बना रहा था और मुझे क्रेडिट भी नहीं मिल रहा था।’
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 12:43 IST