अपडेटेड 27 August 2025 at 06:25 IST
Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही दिन बिग बॉस में हुआ खेला, जो कंटेस्टेंट हुआ 'बाहर', अब वही रखेगा घरवालों पर पैनी नजर; जानें कैसे
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर से पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट का टिकट कटते दिखाया गया जिससे हर कोई शॉक्ड रह गया। हालांकि मेकर्स इसी के साथ एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आए जो गेम को मजेदार बना देगा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 19 आते ही दर्शकों के बीच छा गया है। इसकी शुरुआत 24 अगस्त को हुई। घर के अंदर पहले दिन सभी 16 कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक देखी गई। दिन की शुरुआत एक ट्विस्ट के साथ हुई। पहले ही दिन शो से एक कंटेस्टेंट का टिकट कटते दिखाया गया जिससे हर कोई शॉक्ड रह गया।
दरअसल, मीटिंग हॉल में सभी 16 कंटेस्टेंट्स एक साथ बैठे रहे। इस दौरान बिग बॉस ने कहा कि कुर्सी 15 हैं और सदस्य 16। उन्होंने कहा कि आप में से कोई एक सदस्य ऐसा है, जिसका प्रभाव कम लग रहा है और वह घर में रहने लायक नहीं है। इसके बाद उन्होंने सभी से उस एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा जिससे कि वो इस सीजन से बाहर किया जा सके। इसे लेकर बशीर अली और मृदुल तिवारी के बीच तनातनी दिखी। इसके बावजूद कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला।
मृदुल की बजाय फरहाना हुई बेघर?
जाहिर है कि बिग बॉस 19 में इस बार जिन कंटेस्टेंट्स के पास पावर है उन्होंने मृदुल तिवारी का नाम लिया था सिर्फ इसलिए कि वो बेडरूम में नहीं सो रहे थे। इसके बावजूद गेम में जो नया ट्विस्ट आया वो ये कि मृदुल की बजाय फरहाना को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फरहाना भट्ट के खिलाफ हुई वोटिंग
बिग बॉस 19 की थीम के मुताबिक, इस बार कंटेस्टेंट्स को तय करना है कि किसे पहले घर से बेघर किया जाना चाहिए। ऐसे में फरहाना के खिलाफ हर किसी ने वोटिंग की और फिर उन्हें एविक्ट कर दिया गया।
Advertisement
अब फरहाना सीक्रेट रूम से रख रहीं नजर
हालांकि मेकर्स को कुछ और ही मंजूर था। मेकर्स ने गेम में मजेदार ट्विस्ट लाते हुए फरहाना भट्ट को घर से बाहर नहीं बल्कि सीक्रेट रूम भेज दिया। अब यहां से फरहाना घरवालों की हर चाल पर नजर रखेंगी।
सीक्रेट रूम में जाने पर फरहाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'घरवालों ने फरहाना को नॉमिनेशन से चुप कराने की कोशिश की, लेकिन निडर को दबाया नहीं जा सकता। सीक्रेट रूम से, वह हर चेहरे, हर शब्द पर नजर रख रही है। और जब वह वापस आएगी, तो घरवालों को उसके जवाब के लिए तैयार रहना होगा।'
Advertisement
सीक्रेट रूम ने गेम को बनाया मजेदार
इसी के साथ ये तो साफ हो गया कि फरहाना भट्ट बेघर नहीं हुई हैं। उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है जहां पर बिग बॉस उन्हें निर्देश दे रहे हैं। बिग बॉस का असली खेल सिर्फ कैमरों के सामने नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे भी चल रहा है। अब, बिग बॉस 19 में फिर से लौटे पुराने ट्विस्ट ने गेम को और ज्यादा मजेदार बना दिया है। ऐसे में अब अगर फरहाना गेम में लौटती हैं तो क्या कुछ होगा, देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 08:27 IST