अपडेटेड 13 March 2025 at 10:07 IST
'मैं चैट करती, दिल वाली इमोजी भी...'; अदिति ने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, पति को ही ठहराया जिम्मेदार
Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपने पति अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) द्वारा लगाए गए एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोपों पर करारा जवाब दिया है।
Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने अपने पति अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) द्वारा लगाए गए एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। अदिति ने पिछले साल नवंबर में अपने बॉयफ्रेंड अभिनीत कौशिक संग सीक्रेट वेडिंग की थी लेकिन अब दोनों तलाक ले रहे हैं। अभिनीत ने अदिति पर अपने को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता (Samarthya Gupta) संग अफेयर होने का आरोप लगाया है।
अदिति ने अब इंडिया फॉरम को दिए इंटरव्यू में अभिनीत द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि कैसे अगर वो किसी आदमी की तरफ देख भी लेती थीं या उससे बात कर लेती थीं तो अभिनीत गुस्सा हो जाते थे और उन्हें तरह-तरह के नामों से बुलाते थे। एक्ट्रेस ने अपने पति को क्लियर कर दिया था कि वो और सामर्थ्य केवल अच्छे दोस्त हैं।
अदिति शर्मा ने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोप पर क्या कहा?
'अपोलीना' फेम एक्ट्रेस ने पोर्टल से बातचीत में कहा- “अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो उसे इससे भी परेशानी होगी। अगर मैं 'दिल' वाला इमोटिकॉन भी लगाऊं तो भी ये बड़ी दिक्कत है। और जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उन्होंने भी यह कहकर टाल दिया कि ये अभिनीत की इनसिक्योरिटी है जो उनके दिमाग में चल रही है।”
अदिति ने कहा कि 2025 में एक महिला होने के नाते, उन्हें हमेशा अपने को-स्टार्स और पुरुषों से मिलने-जुलने और बात करने का अधिकार है, जो गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि गलत तब होगा जब वो लाइन क्रॉस करेंगी या फ्लर्ट करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि कोई आदमी कभी भी अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल नहीं उठाएगा।
उन्होंने कहा- "यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि वह किस तरह का आदमी है और उसकी सोच कैसी है। मैं धीरे-धीरे उसकी वजह से अपने सभी दोस्तों और अपने परिवार से दूर होती जा रही थी।"
(सामर्थ्य गुप्ता के साथ अदिति शर्मा)
अदिति शर्मा ने क्यों की चोरी-छिपे शादी?
अभिनीत ने खुलासा किया था कि अदिति और उन्होंने 12 नवंबर 2024 को गोरेगांव में अपने करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की थी। अदिति ने कहा कि शादी को सीक्रेट रखा जाए क्योंकि इसे इंडस्ट्री में टैबू माना जाता है। उन्होंने छह महीने पहले 5BHK अपार्टमेंट रेंट पर लिया था।
अभिनीत ने कथित तौर पर दावा किया कि अदिति पिछले डेढ़ साल से उनपर शादी करने का दवाब बना रही थीं। फिर नवंबर, 2024 में उन्होंने घरवालों की मौजूदगी में घर पर ही शादी कर ली। अभिनीत ने आगे आरोप लगाया कि अदिति अपने ‘अपोलीना’ के को-स्टार समर्थ को भी ‘डेट’ कर रही थी और उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 10:07 IST