अपडेटेड 11 March 2025 at 11:13 IST

बॉयफ्रेंड से चोरी-छिपे शादी के बाद एक्ट्रेस का चल रहा था को-स्टार संग 'अफेयर', पति ने रंगे हाथों पकड़ा? तलाक की नौबत

Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा को लेकर खबरें हैं कि उनका तलाक होने वाला है। उन्होंने कथित तौर पर पिछले साल अभिनीत कौशिक संग सीक्रेट वेडिंग की थी।

Follow : Google News Icon  
Aditi Sharma
Aditi Sharma | Image: X

Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपने बॉयफ्रेंड अभिनीत कौशिक संग सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। शादी से पहले कपल कथित तौर पर लिव-इन में रहा। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है।

अदिति शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी 14', 'अपोलीना', ‘कलीरें’, ‘ये जादू है जिन का’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। 'इंडिया फोरम' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनीत ने अदिति पर उन्हें ‘धोखा देने’ का आरोप लगाया है।

अदिति शर्मा ने पहले की चोरी-छिपे शादी, अब होगा तलाक?

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनीत कौशिक और उनके लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने मामले पर कई बड़े खुलासे किए हैं। दोनों ने 12 नवंबर, 2024 को शादी की थी। अदिति ने कहा कि शादी को सीक्रेट रखा जाए क्योंकि इसे इंडस्ट्री में टैबू माना जाता है। उन्होंने छह महीने पहले 5BHK अपार्टमेंट रेंट पर लिया था। 

अदिति शर्मा ने कहा कि टीवी पर लंबे समय तक शूट करना एक 'कमी' है: 'हमें  छुट्टी भी नहीं मिलती' | एक्सक्लूसिव - News18

अभिनीत ने कथित तौर पर दावा किया कि अदिति पिछले डेढ़ साल से उनपर शादी करने का दवाब बना रही थीं। फिर नवंबर, 2024 में उन्होंने घरवालों की मौजूदगी में घर पर ही शादी कर ली। अभिनीत ने आगे आरोप लगाया कि अदिति अपने ‘अपोलीना’ के को-स्टार समर्थ को भी ‘डेट’ कर रही थी और उन्होंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था। 

Advertisement

अदिति शर्मा का को-स्टार से चल रहा था अफेयर?

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कैसे जब अभिनीत इस मामले पर बात करने के लिए अदिति के पैरेंट्स के पास गए तो एक्ट्रेस ने इस शादी पर ही सवाल उठा दिए। अदिति ने कहा कि शादी लीगल नहीं है, ये तो केवल मॉक ट्रायल था। फिर एक्ट्रेस ने डिमांड की कि वो अलग होना चाहती हैं और उन्होंने 25 लाख रुपये भी मांगे। 

खबरों की माने तो, जब अभिनीत पुणे गए थे तो अदिति ने कथित तौर पर पीछे से समर्थ को डिनर पर बुलाया था। अभिनीत को बिल्डिंग के दोस्तों से इस बारे में पता चला था। तब पुलिस केस हुआ और बात तलाक तक पहुंची। वकील ने पोर्टल को बताया कि अदिति के पिता ने अभिनीत को चांटा मार दिया था और अदिति बीच में आई तो उनको भी लग गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः तलाक के बाद बदनामी, उठे चरित्र पर सवाल; अब मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे एक्स-हस्बैंड चहल तो धनश्री का ये पोस्ट मचा रहा हंगामा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 11:13 IST