अपडेटेड 4 April 2025 at 20:43 IST
कुछ तो गड़बड़ है... CID से खत्म हो जाएगा ACP प्रद्युमन का किरदार? एक्टर शिवाजी साटम को वेकेशन पर पता लगा
ACP Pradyuman: टीवी शो CID से एसीपी प्रद्युमन के किरदार को खत्म करने की खबरें आ रही हैं जिनपर एक्टर शिवाजी साटम ने रिएक्ट किया है।
ACP Pradyuman in CID: आइकॉनिक टीवी शो CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है। अब नेटफ्लिक्स पर CID का रीबूट वर्जन भी आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CID के आगामी एपिसोड में एक बम ब्लास्ट का सीन दिखाया जाएगा जिसमें एसीपी प्रद्युमन का किरदार कथित तौर पर मर जाएगा। अब इन खबरों पर शिवाजी साटम ने रिएक्ट किया है।
CID में खत्म हो जाएगा एसीपी प्रद्युमन का रोल?
एसीपी प्रद्युमन का रोल करने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने हाल ही में मिड-डे से बातचीत में अपने शो से निकलने की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कहा कि उन्हें अपने रिप्लेसमेंट की जरा भी जानकारी नहीं थी।
उनके मुताबिक, “मुझे सच में नहीं पता कि क्या एसीपी प्रद्युमन का रोल शो से खत्म होने वाला है या नहीं। फिलहाल तो मैं लंबी वेकेशन पर एंजॉय कर रहा हूं और CID की शूटिंग को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं मिली है”। खबरों की माने तो, एसीपी प्रद्युमन की मौत वाला एपिसोड पहले से ही शूट किया जा चुका है। हालांकि, शो के मेकर्स ने अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।
नए अंदाज में CID की वापसी
CID के निर्माताओं ने 2024 में शो के रीबूट वर्जन की घोषणा की थी। इसके नए वर्जन में पुरानी वाली कास्ट ही वापसी करती दिखाई दी जिसमें ACP प्रद्युमन, दया और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत शामिल हैं। वैसे तो ये टीवी शो अक्टूबर 2018 में ही बंद हो गया था लेकिन अब ये नए अंदाज में लौट चुका है।
शिवाजी साटम के अलावा, शो में दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव और दिनेश फडनीस भी अहम किरदार में नजर आते हैं। शो में अलाना सईद, अजय नागनाथ, जानवी छेड़ा, श्रद्धा मसल, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, ऋषिकेश पांडे और तान्या अबरोल भी दिखाई देते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 20:43 IST