अपडेटेड 29 May 2025 at 17:25 IST

22 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने खरीदी BMW कार, देता है शानदार फीचर्स, लाखों में है कीमत

Reem Shaikh Car: एक्ट्रेस रीम शेख ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने BMW X1 कार खरीदी है जिसके शानदार फीचर्स जानकर आपकी आंखें चमक जाएंगी। इस लग्जरी कार की कीमत भी लाखों में है।

Reem Shaikh's BMW X1 | Image: Republic

Reem Shaikh Car: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने हाल ही में एक लग्जरी कार BMW X1 खरीदी है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। रीम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने इस महंगे तोहफे की झलक भी दिखाई है।

रीम शेख को 'तुझसे है राब्ता' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है। उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।

रीम शेख ने खरीदी लग्जरी BMW कार

रीम शेख को हाल ही में अपनी नई कार आने की खुशी में जश्न मनाते हुए देखा गया था। उनके 'तुझसे है राब्ता' के को-स्टार सेहबान अजीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों की शो पर साथ काम करते हुए आपस में गहरी दोस्ती हो गई थी। रीम शोरूम से कार रिसीव करने के बाद सेहबान को ड्राइव पर भी लेकर गई थीं। 

इसके अलावा, इंडस्ट्री से रीम शेख की बेस्ट फ्रेंड जन्नत जुबैर ने भी अपनी दोस्त पर गर्व जताते हुए इंस्टा स्टोरी लगाई है। उन्होंने रीम की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो BMW के आगे पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ जन्नत लिखती हैं- ‘बचपन की हंसी से लेकर बड़े होने के गोल्स तक, मेरी दोस्त ने खुद को BMW गिफ्ट की। प्राउड कहना कम होगा। आपको और भी जीत और गाड़ियां मिले, और भी सपने सच होने की कामना करती हूं। आई लव यू।’

BMW X1 कार में हैं ये शानदार फीचर्स

BMW X1 कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल है, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, और सनरूफ जैसी और भी बहुत सी चीजें हैं। साथ ही इसका ड्राइविंग मोड, लाइटिंग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी भी है। इसमें LED DRL, LED हेडलैंप, बंपर और एयर वेंट्स हैं। BMW X1 की कीमत 58.62 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढे़ंः Actor Rajesh Death: तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर राजेश का निधन, रजनीकांत ने जताया दुख

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 15:58 IST