अपडेटेड 28 December 2025 at 16:13 IST
Toxic: बैकग्राउंड में कब्रिस्तान का 'डरावना' सीन... हुमा कुरैशी के 'खतरनाक' लुक ने मचाया तहलका, यश की ‘टॉक्सिक’ से सामने आई पहली झलक
Yash Toxic movie: साउथ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से हुमा कुरैशी का लुक सामने आ गया है। उनके खतरनाक पोस्टर को देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।
Yash Toxic movie: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की मचअवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म से जुड़े हर नए अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब कियारा आडवाणी के बाद फिल्म से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। एक्ट्रेस के लुक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।
हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक
फिल्म 'टॉक्सिक' के मेकर्स ने हुमा कुरैशी का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस पोस्टर में हुमा ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। वह एक ब्लैक कार के पास खड़ी दिख रही हैं और उनका लुक काफी मॉडर्न और सीक्रेटिव लग रहा है। बैकग्राउंड में परी की मूर्ति और कब्रिस्तान जैसा माहौल नजर आ रहा है। बैकग्राउंड की चीजें पोस्टर को और भी डरावना और इंटेंस बन रही हैं।
फिल्म में क्या है हुमा कुरैशी का किरदार?
फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ मेकर्स ने जानकारी दी है कि हुमा कुरैशी का एलिजाबेथ नाम का किरदार दिखाई देने वाला है। कैप्शन में लिखा है कि 'टॉक्सिक' एक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स है, जिसमें हुमा का किरदार कहानी में एक अहम मोड़ लाएगा। उनका यह अवतार अब तक के उनके किरदारों से बिल्कुल अलग माना जा रहा है। हुमा कुरैशी का यह लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूजर्स इसे इंटरनेशनल लेवल का सिनेमा बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में हॉलीवुड जैसी वाइब्स नजर आ रही हैं।
कई भाषाओं में बन रही है फिल्म
'टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और इसे कन्नड़ सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। खास बात यह है कि यह पहली इंडियन फिल्म है जिसकी शूटिंग कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ की जा रही है। इसके अलावा फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा। 'टॉक्सिक' के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज के साथ ही फिल्म की सीधी टक्कर रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' से होने वाली है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 16:13 IST