अपडेटेड 6 October 2025 at 19:57 IST

स्टाइलिश रिंग पहनें दिखे Vijay Deverakonda, क्या वाकई Rashmika Mandanna के संग कर ली सिक्रेटली सगाई?

Vijay Deverakonda Engagement: विजय देवरकोंडा ने एक ट्रिप के दौरान रिंग पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना के साथ उनकी सगाई को लेकर भी अफवाहें चल रही है। क्या दोनों ने सचमूच में सगाई कर ली? कपल ने अभी तक इस बात की पुष्टि हीं की है।

Follow :  
×

Share


Vijay Deverakonda Engagement | Image: Instagram

Vijay Deverakonda Engagement: बॉलीवुड और टॉलीवुड के चहेते एक्टर्स में एक विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कई अफवाहें उड़ रही है कि विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। इतना ही नहीं, और इन अफवाहों को बल दिया है उनके हाथ में दिखी एक स्टायलिश रिंग दे रही है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

सगाई की खबरों के बीच विजय की 'मिस्ट्री रिंग'

विजय देवरकोंडा अपने माता-पिता और भाई आनंद देवरकोंडा के साथ श्री सत्य साई बाबा की महासमाधि के दर्शन करने के लिए पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम पहुंचे। इस जर्नी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गए। आश्रम में एंट्री करते वक्त विजय देवरकोंडा को एक गुलदस्ता पकड़े हुए देखा गया। इन तस्वीरों और वीडियो में, नेटिजेंस की पैनी निगाहें सीधे उनकी बाईं हाथ की अनामिका उंगली यानी कि रिंग फिंगर पर पड़ीं, जहां एक खूबसूरत अंगूठी साफ नजर आ रही थी।

सगाई की अफवाहों के तुरंत बाद विजय देवरकोंडा की उंगली में अंगूठी देखना फैंस और नेटिजेंस के लिए किसी सबूत से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर तुरंत यह चर्चा शुरू हो गई कि यह अंगूठी उनकी सगाई की अंगूठी है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी विजय और रश्मिका की सगाई को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय की टीम ने इन खबरों की पुष्टि की थी कि दोनों ने हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई कर ली है। हालांकि, न तो विजय और न ही रश्मिका ने खुद सोशल मीडिया पर या किसी भी सार्वजनिक मंच पर इस खबर को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें - Sharad Purnima 2025 Moon Time: आज शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा कब करें? जानें आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद

फैंस में उत्साह और शादी को लेकर चर्चाएं

'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले विजय और रश्मिका पिछले कई सालों से डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी है, लेकिन अब ये नई रिंग वायरल हो रही है। इतना ही नहीं,

कई रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि यह कपल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकता है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 19:57 IST