अपडेटेड 19 November 2025 at 16:27 IST
Varanasi नहीं होगा महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का नाम? विवाद के बाद राजामौली बदल सकते हैं टाइटल
Varanasi Title Controversy: एसएस राजामौली की आगामी एंडवेंचर फिल्म 'वाराणसी' के शीर्षक को लेकर विवाद पैदा हो गया है। क्या डायरेक्टर इस फिल्म का नाम बदलेंगे?
Varanasi Title Controversy: एसएस राजामौली की आगामी एडवेंचर फिल्म ‘वाराणसी’ का शीर्षक और टीजर लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था। ये दोनों चीजें 15 नवंबर को हैदराबाद में हुए ग्रैंड इवेंट में रिवील किए गए थे। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजामौली किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरते जा रहे हैं।
‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली पहले से ही अपने ‘भगवान को नहीं मानता’ बयान को लेकर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। और अब फिल्म के नाम को लेकर हंगामा बरपता नजर आ रहा है।
राजामौली बदलेंगे ‘वाराणसी’ फिल्म का नाम?
खबरों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म के नाम को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, रामा ब्रम्हा हनुमा क्रिएशंस नामक एक प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया है कि 'वाराणसी' शीर्षक कानूनी तौर पर उनका है। भले ही इसकी स्पेलिंग अलग हो। सीएच सुब्बा रेड्डी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने एक लेटर भी जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि इस शीर्षक पर उनकी ही ओनरशिप है।
इस लेटर में लिखा है कि तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने 2023 में "वाराणसी" (Vaaranasi) शीर्षक को मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने 24 जून 2025 से 23 जुलाई 2026 तक शीर्षक को रीन्यू भी किया है। रिपोर्टस के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने इस शीर्षक के साथ अपनी फिल्म का एक पोस्टर भी जारी कर दिया है।
राजामौली के खिलाफ अभी तक नहीं हुई शिकायत
अभी तक प्रोडक्शन हाउस ने एसएस राजामौली द्वारा इस शीर्षक को लेकर कोई शिकायत या विरोध दर्ज नहीं कराया है। इसका कारण हो सकता है दोनों शीर्षक के नाम की स्पेलिंग। जहां राजामौली की फिल्म का नाम Varanasi है, वहीं प्रोडक्शन हाउस ने Vaaranasi की स्पेलिंग के साथ शीर्षक को रजिस्टर कराया है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 16:27 IST