अपडेटेड 18 December 2025 at 08:15 IST
भीड़ में बुरी तरह फंसीं The Raja Saab की हीरोइन निधि अग्रवाल, जैसे-तैसे गाड़ी तक पहुंच पाईं, वीडियो देख फैंस हुए आगबबूला
Nidhhi Agerwal: हैदराबाद में फिल्म 'द राजा साब' के गाने 'सहना सहना' का लॉन्च इवेंट हुआ था जिस दौरान निधि अग्रवाल को फैंस की भीड़ ने घेर लिया।
Nidhhi Agerwal: कभी-कभी अपने चहेते स्टार्स की एक झलक पाने के लिए फैंस इतने बेकाबू हो जाते हैं कि वो ये भी नहीं सोचते कि इससे उनके ही स्टार्स को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसा ही कुछ हाल ही में साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ देखने के लिए मिला। ये वीडियो हैदराबाद में उनकी आगामी फिल्म 'द राजा साब' के एक हालिया इवेंट का है।
ये इवेंट सोमवार को हुआ था। हैदराबाद में फिल्म 'द राजा साब' के गाने "सहना सहना" का लॉन्च इवेंट हुआ था जिस दौरान ये घटना घटी। वो इवेंट के बाद वापस लौट रही थीं, जब फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
'द राजा साब' के इवेंट के बाद भीड़ में फंसीं निधि अग्रवाल
इसके ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोमवार को हैदराबाद में सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म 'द राजा साब' के प्रमोशन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। फिल्म का एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट हुआ था जिसमें मेन हीरोइन निधि अग्रवाल भी शामिल हुई थीं। हालांकि, बाद में जब वो वेन्यू से बाहर जा रही थीं, तब फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
हालात इतने बिगड़ गए कि निधि अपनी गाड़ी तक भी नहीं जा पा रही थीं। उनकी सिक्योरिटी में से किसी ने एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते हुए गाड़ी तक सेफली ले जाने में मदद की। गाड़ी में बैठकर भी निधि अग्रवाल काफी डरी-सहमी नजर आ रही थीं। जाहिर है कि इस घटना से वो काफी डर गई थीं।
निधि अग्रवाल के फैंस हुए आगबबूला
अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख नेटिजंस गुस्से से लाल हो गए हैं। वो सेलिब्रिटीज, खासतौर पर एक महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उस दौरान निधि के साथ कुछ बुरा हादसा भी हो सकता था। फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 08:15 IST