अपडेटेड 30 January 2026 at 23:38 IST

Varanasi: नोट कर लें तारीख... इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी राजामौली की 'वाराणसी', 1300 करोड़ी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस

Varanasi Release Date: एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी, माहेश बाबू रुद्र और पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक कुंभ का रोल निभा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


SS Rajamouli Varanasi Movie | Image: Republic

Varanasi movie release date announced: 'बाहुबली', 'RRR' जैसी फिल्में बना चुके फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली की 'वाराणसी' का अब सिनेमाप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। नवंबर 2025 में फिल्म की पहली झलक सामने आई, जो शानदार थी। तब से ही फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अब इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जानते हैं, कब 'वाराणसी' फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है?

'वाराणसी' में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस, मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आएंगे। इसका बजट 1300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

राजामौली ने शेयर किया पोस्टर

अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। राजामौली ने खुद एक पोस्टर शेयर करते हुए 'वाराणसी' की रिलीज डेट अनाउंस की है। पोस्टर में एक विशाल एस्टरॉइड धरती पर गिरकर तबाही मचाता नजर आ रहा है। पोस्ट पर इसकी रिलीज डेट '7 अप्रैल 2027' बताई गई है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी, माहेश बाबू रुद्र और पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक कुंभ का रोल निभा रहे हैं।

मेकर्स ने इस वजह से लिया फैसला

दरअसल, 7 अप्रैल 2027 के दिन उगादी और गुड़ी पड़वा है। उसके बाद 14 अप्रैल (बुधवार) को अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल (गुरुवार) को राम नवमी की छुट्टी है। इस तरह ‘वाराणसी’ की कमाई करने का अच्छा समय मिलेगा। माना जा रहा है कि इस वजह से मेकर्स ने फिल्म को इस मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया।

फिल्म के टाइटल का आधिकारिक नवंबर 2025 में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुए ग्रैंड ग्लोबट्रॉटर इवेंट में किया गया था। तब वहां फिल्म का टीजर भी दिखाया गया, जिसमें अंटार्कटिका, वाराणसी, केन्या समेत अलग-अलग जगहों और समय की शानदार झलकियां थी।

प्रियंका चोपड़ा का होगा शानदार कमबैक

फिल्म की कहानी हजारों वर्षों तक फैली हुई है और कई महाद्वीपों और समय-कालों में घूमती है। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा 8 साल बाद भारतीय सिनेमा में कमबैक करेंगी। ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका की आखिरी इंडियन फिल्म 2019 में आई 'द स्काई इज पिंक' थीं। ऐसे में यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए भी बेहद खास है। 

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' के तूफान के बीच रानी मुखर्जी ने दिखाई ताकत, बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही 'मर्दानी 3' की शुरुआत

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 23:38 IST