अपडेटेड 30 January 2026 at 22:38 IST
Border 2 vs Mardaani 3: 'बॉर्डर 2' के तूफान के बीच रानी मुखर्जी ने दिखाई ताकत, बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही 'मर्दानी 3' की शुरुआत
Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection: 'बॉर्डर 2' की बॉक्स ऑफिस पर जारी आंधी के बीच रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 'मर्दानी 3' के पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए। जानिए कैसी रही फिल्म की शुरुआत?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Border 2 vs Mardaani 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। तब भी इसकी आंधी रुकी नहीं है। दूसरी ओर, सनी देओल की इस फिल्म को टक्कर देने रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' आ गई है। मर्दानी के पहले दोनों पार्ट हिट रहे थे। ऐसे में अब तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं 'बॉर्डर 2' के तूफान के बीच 'मर्दानी 3' की कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?
‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है जिसमें रानी मुखर्जी के अलावा मल्लिका प्रसाद, जानकी बोड़ीवाला और मिखाइल यावलकर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों आए फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
कैसा रहा ‘मर्दानी 3’ का पहला दिन?
रिलीज के बाद अब 'मर्दानी 3' के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। 'बॉर्डर 2' की आंधी के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'मर्दानी 3' ने 3.81 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी ओपनिंग की है। हालांकि ये अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं है। इसमें बदलाव संभव है।
‘मर्दानी’ का पहला पार्ट जो साल 2014 में आया था, उसने 3.40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। इसी तरह, 2019 में आई 'मर्दानी 2' ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'मर्दानी 3' की ओपनिंग भी इसी तरह की रही, जिसे अच्छा माना जा सकता है।
Advertisement
'बॉर्डर 2' ने आंठवें दिन भी किया कमाल
दूसरी ओर बात वॉर-एक्शन फिल्म 'बॉर्डर 2' की करें तो फिल्म का आज (30 जनवरी) आठवां दिन था। फिल्म ने आज भी बढ़िया कमाई की है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' ने अपने दूसरे शुक्रवार को 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 224.25 करोड़ का कुल कारोबार कर लिया था। इस तरह 8 दिनों में फिल्म 235.25 करोड़ कमा चुकी है। अगले एक से दो दिन में 'बॉर्डर 2' 250 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है।
'बॉर्डर 2' की वीकडे के चलते कमाई पर असर पड़ा है। शुरुआती चार दिनों में फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी, लेकिन मंगलवार से इसमें गिरावट देखने को मिली। हालांकि फिल्म का दूसरा वीकेंड आ रहा है, जब इसकी कमाई के ग्राफ में फिर से इजाफा होने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 22:38 IST