अपडेटेड 20 March 2025 at 07:54 IST

'पति के बाद अब ड्रेस भी...'; फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं शोभिता, लोगों ने लगाया सामंथा को कॉपी करने का आरोप

Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला वोग कवर पर नजर आए। लोगों ने नोटिस किया कि कैसे फोटोशूट में शोभिता ने सामंथा रुथ प्रभु जैसी ड्रेस पहनी थी।

Sobhita Dhulipala accused of copying Samantha Ruth Prabhu's dress | Image: instagram

Sobhita Dhulipala: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कपल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला शुरुआत से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। नागा ने मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद शोभिता को अपना हमसफर बना लिया है। शोभिता और नागा ने हाल ही में वोग के लिए फोटोशूट कराया है लेकिन एक वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला वोग के लेटेस्ट कवर पर नजर आए। मैगजीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कपल की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं। जहां कुछ लोग उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने शोभिता पर सामंथा को कॉपी करने का आरोप लगाया है।

शोभिता धुलिपाला ने कॉपी की सामंथा की ड्रेस?

वोग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शोभिता की एक ड्रेस पर सोशल मीडिया नेटिजंस का ध्यान चला गया है। मेड इन हेवन स्टार ने एक सिल्वर कलर की स्लिप ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, लोगों का कहना है कि ऐसा ही लुक हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने भी कैरी किया था। जहां शोभिता की ड्रेस Akhl से थी, वहीं सामंथा की ओम्ब्रे स्कर्ट स्टूडियो मून रे से थी। 

जैसे ही वोग ने शोभिता और नागा का वीडियो शेयर किया, लोगों ने तुरंत कमेंट सेक्शन के लिए उन्हें घेर लिया है। गौरतलब है कि ये कपल हमेशा से ट्रोलिंग का शिकार रहा है। नेटिजंस उन्हें आढ़े हाथ लेने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। एक ने लिखा- ‘शोभिता ने अब सामंथा को कॉपी करना भी शुरू कर दिया है’। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘ये तो सामंथा का रीसेंट लुक था ना’। एक लिखता है- ‘पति के बाद अब सामंथा की ड्रेस भी ले ली’। 

नागा की सारी यादें मिटा रही हैं सामंथा!

सामंथा और नागा के तलाक को लगभग तीन साल पूरे हो चुके हैं। यशोदा स्टार पहले ही इंगेजमेंट की ड्रेस और रिंग को बदलवाकर उसे एक नया लुक दे चुकी हैं। अब लग रहा है कि सामंथा वो मैचिंग टैटू भी मिटवा रही हैं जो उन्होंने नागा के साथ मिलकर बनवाया था। साउथ स्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी जिसमें उनकी एक फोटो पर फैंस का ध्यान चला गया।

लोगों ने नोटिस किया कि कैसे नागा की दूसरी शादी के बाद सामंथा उनके साथ बनवाया गया मैचिंग टैटू हटवा रही हैं। सामंथा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके हाथ पर बना टैटू फेड होता दिख रहा है। बता दें कि यही टैटू उसी जगह पर नागा के हाथ पर भी है। 

ये भी पढ़ेंः एक्स-हस्बैंड नागा से जुड़ी ये आखिरी याद भी मिटा रहीं सामंथा? वायरल फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 07:54 IST