अपडेटेड 5 January 2026 at 20:49 IST

फेमस सिंगर चित्रा अय्यर की बहन शारदा अय्यर का निधन, ओमान में ट्रेकिंग हादसे में गई जान, परिवार में छाया मातम

Sharada Iyyer Death: फेमस सिंगर चित्रा अय्यर की बहन शारदा अय्यर का निधन हो गया है। वह ओमान में ट्रेकिंग कर रही थीं, जिसमें उनकी जान चली गई है।

Follow :  
×

Share


Sharada Iyyer Death | Image: instagram

Sharada Iyyer Death: ओमान की राजधानी मस्कट में रहने वाली शारदा अय्यर का एक ट्रेकिंग हादसे में निधन हो गया है। यह घटना ओमान के अल दखिलियाह गर्वनरेट स्थित जेबेल शम्स इलाके में हुई हैं, जहां वह ट्रेकिंग कर रही थीं। वह केरला के थझावा की रहने वाली थीं और मशहूर मलयालम सिंगर चित्रा अय्यर की बहन थीं। उनके अचानक निधन की खबर से परिवार और करीबियों में गहरा शोक की लहर आ गई है। सभी परेशान हो रहे हैं।

सिंगर की बहन का निधन

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 2 जनवरी को शारदा अय्यर ट्रेकिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। वह ओमान एयर में पूर्व मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी थीं। शारदा की उम्र 52 साल बताई जा रही है। हालांकि, अब तक उनकी मौत के सटीक कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जिस इलाके में यह दुर्घटना हुई, वहां की खड़ी चट्टानें और उधर के एरिए को काफी रिस्की जोन माना जाता है। माना जा रहा है कि इसी चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण यह हादसा हुआ। अधिकारियों की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

परिवार ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी

परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि शारदा अय्यर का अंतिम संस्कार 7 जनवरी को केरल के थझावा स्थित उनके पैतृक घर में किया जाएगा। उनके पिता दिवंगत आरडी अय्यर एक कृषि वैज्ञानिक थे। शारदा के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

शारदा की बहन सिंगर चित्रा ने किया पोस्ट

शारदा की बहन और मशहूर सिंगर चित्रा अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा कि तुम साथ चलो मेरी प्यारी छोटी बहन, तुम बहुत तेज दौड़ती हो, लेकिन मैं तुम्हें अंत में पकड़ लूंगी। मैं वादा करती हूं। चित्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस दुखद घड़ी में चित्रा की बेटी और एक्ट्रेस अंजलि सिवरामन ने भी अपनी मौसी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। अंजलि, जो फिल्म बैड गर्ल (2025) में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने लिखा कि वह अपने अंदर के दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि शारदा सिर्फ मौसी नहीं थीं, बल्कि मां, दोस्त और परिवार की सबसे बड़ी ताकत थीं। अंजलि ने लिखा कि शारदा प्यार, रोशनी और लाइफ थीं, जिन्होंने आखिरी पल तक लाइफ को पूरी शिद्दत से जिया है।

यह भी पढ़ें: 'नागिन 7' में नई नागिन की एंट्री, एक हफ्ते में ही इस एक्टर का कटा पत्ता

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 20:49 IST