अपडेटेड 5 January 2026 at 20:22 IST
Naagin 7: एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में नई नागिन की एंट्री, एक हफ्ते में ही इस एक्टर का कटा पत्ता
Naagin 7: एकता कपूर के शो नागिन 7 में नई नागिन की एंट्री होने वाली है। वह प्रियंका चहर यानि अनंता की दुश्मन बनकर सामने आएगी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Naagin 7: टीवी की क्वीन एकता कपूर के शोज का जिक्र होते ही नागिन का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। छोटे पर्दे पर हाल ही में शुरू हुआ नागिन 7 एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही बीता है, लेकिन मेकर्स ने कहानी में बड़ा मोड़ लाने की पूरी तैयारी कर ली है। नागिन अपनी रहस्यमयी कहानी और चौंकाने वाले ट्विस्ट के लिए जाना जाता है और इस बार भी फैंस को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं आने वाले एपिसोड्स के अपडेट्स के बारे में...
ये एक्टर हुआ शो से बाहर
नागिन 7 में इस बार लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ रही हैं। इससे पहले वह कलर्स टीवी के हिट शोज और रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी हैं। शो के शुरुआती एपिसोड्स को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं अब कहानी में नए बदलाव की खबरों ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नागिन 7 में एक हफ्ते के अंदर ही एक बड़ा फैसला लिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर कुशाग्रे दुआ को शो से बाहर कर दिया गया है। नागिन 7 में वह रवीश के किरदार में नजर आ रहे थे। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस एक्टर की हो सकती है एंट्री
यह भी बताया जा रहा है कि रवीश का किरदार पूरी तरह खत्म नहीं किया जाएगा, बल्कि इस रोल को अब नए एक्टर के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। खबरों के अनुसार, वेदांत सलूजा अब नागिन 7 में रवीश के किरदार में दिखाई देंगे। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को यह बदलाव देखने को मिलेगा।
शो में नई नागिन की एंट्री
इतना ही नहीं, शो में एक नई नागिन की एंट्री भी होने वाली है, जो कहानी में बड़ा तूफान लेकर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नई नागिन अनंता से टकराने के लिए शो में आएगी। इस किरदार को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि इसमें एक्ट्रेस कनिका मान नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो नागिन 7 की कहानी और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। हालांकि, नई नागिन की एंट्री और कास्ट में बदलाव को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन जिस तरह से खबरें सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि अपकमिंग एपिसोड्स दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार होने वाले हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 20:22 IST