अपडेटेड 16 September 2024 at 16:30 IST

बीमारी ने बिगाड़ दिया था सामंथा का चेहरा, लोग देने लगे थे ताने, एक्ट्रेस को लेना पड़ा इसका सहारा

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया है कि कैसे मायोसिटिस के इलाज से उनकी स्किन खराब होने लगी थी। फिर उन्हें प्रोफेशनल हेल्प लेनी पड़ी।

सामंथा रुथ प्रभु | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu: साउथ ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु ऑटो-इम्यून कंडीशन मायोसिटिस (Samantha Ruth Prabhu myositis) से जूझ रही हैं। उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर 2022 में खुलासा किया था। साथ ही ये भी बताया था कि कैसे इसका असर उनके शरीर के साथ साथ उनकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मायोसिटिस के इलाज की वजह से उनकी स्किन खराब होने लगी है।

फैमिली मैन 2 स्टार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने बताया कि वो इलाज के बीच अपनी स्किन का कैसे ख्याल रखती हैं। 

मायोसिटिस के इलाज से बेकार हुई सामंथा की स्किन

सामंथा शुरू में अपनी स्किन को मेकअप से कवर करके रखती थी लेकिन अब उनकी स्किन में उन्हें सुधार दिख रहा है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए फैंस को बताया। उन्होंने आगे लिखा कि इतनी सारी दवाई का असर उनकी त्वचा पर दिखने लगा था। उनके चेहरे पर ड्राइनेस आ गई थी। इसके अलावा उन्हें दाग धब्बे और सूजन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ा था।

एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों ने उनकी स्किन पर तरह-तरह के कमेंट करना भी शुरू कर दिया था और कहते थे कि कैसे वो थकी-थकी लगती हैं। सामंथा ने अपनी स्किन को बेहतर करने के लिए सब कुछ ट्राय किया लेकिन कुछ काम नहीं आया। वे लोगों के तानों से परेशान हो चुकी थीं।

सामंथा रुथ ने स्किन को बेहतर करने के लिए क्या किया

सामंथा ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि जब कुछ काम नहीं आया तो उन्हें दूसरे तरीके अपनाने पड़े। उन्होंने पिको लेजर, रेड लाइट थेरेपी और लिंफैटिक ड्रेनेज पर फोकस करने वाले फेशियल का सहारा लिया है। उन्होंने लिखा कि इन ट्रीटमेंट से उनकी स्किन में काफी सुधार आया है।

ये भी पढ़ेंः Aditi-Siddharth: दोनों ने झेला तलाक का दर्द, फिर दिया एक-दूजे को मौका, सादगी से मंदिर में की शादी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 September 2024 at 16:30 IST