अपडेटेड 16 September 2024 at 15:25 IST
Aditi-Siddharth: दोनों ने झेला तलाक का दर्द, फिर दिया एक-दूजे को मौका, सादगी से मंदिर में की शादी
Aditi-Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। आपको बता दें कि ये दोनों ही स्टार्स की दूसरी शादी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aditi-Siddharth Wedding: लव बर्ड्स अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने मीडिया और फैंस की नजरों से दूर गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने मार्च में भी ऐसे ही सीक्रेट तरीके से सगाई की थी। अब कपल ने 400 साल पुराने तेलंगाना के एक मंदिर में हमेशा साथ रहने की कस्में खा ली हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि ये अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ही दूसरी शादी है।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने आज अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। किसी को भनक तक नहीं थी कि ये प्यारा कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है। अदिति और सिद्धार्थ ने अपने परिवारवालों की मौजूदगी में एक मंदिर में बड़ी सिंपल सी वेडिंग की है और ये आईडिया फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की है ये दूसरी शादी
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दोनों ने 2021 में डेट करना शुरू किया था और फिर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए इस साल मार्च में सगाई कर ली। ये दोनों ही कलाकारों की दूसरी शादी है।
अदिति राव हैदरी केवल 21 साल की थी जब उन्होंने 2007 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। 2013 में उन्होंने खुलासा किया कि अब दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं। अब सत्यदीप मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पति हैं और दोनों के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है।
Advertisement
सिद्धार्थ ने पहले बचपन के प्यार से की थी शादी
बात करें रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ की तो उन्होंने 2003 में मेघना नारायण से शादी की थी, जो नई दिल्ली में उनके पड़ोस में ही रहती थीं और दोनों को आपस में प्यार हो गया था। 2006 में दोनों सेपरेट हो गए और आखिरकार जनवरी 2007 में उनका तलाक ऑफिशियल हो गया था।
अदिति और सिद्धार्थ अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और प्यार को दूसरा मौका देते हुए एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया है। आज कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ कैप्शन में लिखा- “आप मेरे सूरज हो, मेरा चांद और मेरे सभी सितारे... अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 September 2024 at 15:25 IST