अपडेटेड 23 December 2024 at 08:04 IST
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले रेवंत रेड्डी के कार्यकर्ता? CM ने पथराव पर दी प्रतिक्रिया
Allu Arjun's House Vandalised: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हुए पथराव की निंदा की और हमलावरों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए।
Allu Arjun's House Vandalised: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ पर सियासत भी जोरदार हो रही है। रविवार को अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर में तोड़फोड़ की गई। ऐसा कहा गया कि तेलुगु सुपरस्टार के घर पर हमला करने वाले छात्र कथित तौर पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के करीबी हैं। अब इस बीच, सीएम रेड्डी ने घटना की निंदा की है।
रविवार को जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए और पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर 'उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी' के सदस्य थे। वे भगदड़ में जान गंवाने वाली रेवती के परिवार के लिए एक करोड़ मुआवजे की मांग कर रहे थे।
अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले की सीएम रेड्डी ने की निंदा
सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने एक्स हैंडल पर तेलुगु में लिखा कि वह सेलेब्स के घरों पर हुए हमले की निंदा करते हैं। उन्होंने राज्य के DGO और सिटी पुलिस कमिश्नर को हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को उन पुलिसकर्मियों को जवाब देने से रोकने में सावधानी बरतनी चाहिए जो संध्या थिएटर घटना में शामिल नहीं हैं।
बता दें कि इस पोस्ट से पहले सीएम राज्य विधानसभा में एक्टर की जमकर आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे में महिला की मौत और उसके बेटे के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखते रहे। उन्होंने ये भी कहा कि कैसे पुलिस की अनुमति ना मिलने पर भी एक्टर थिएटर चले गए जिससे ये भगदड़ मच गई।
प्रदर्शनकारियों ने क्यों किया अल्लू अर्जुन के घर पर हमला?
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारे लगाए और उस महिला को न्याय दिलाने की मांग की, जिसकी इस महीने संध्या सिनेमाघर में भगदड़ के दौरान मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।’ आपको बता दें कि यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 December 2024 at 08:04 IST