अपडेटेड 30 November 2025 at 20:10 IST
ऋषभ शेट्टी के सामने रणवीर सिंह ने उतारी नकल, फिल्म कांतारा में दिखाई Chavundi Mata को बताया भूत, भड़के लोगों ने पूछा- क्या यह ईशनिंदा नहीं?
Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ की। इस फिल्म में देवी चावुंडी की नकल उतारी, जिसके बाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और उन्हें लोग तरह-तरह की बाते बोल रहे हैं।
Ranveer Singh : गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2025 में एक्टर रणवीर सिंह इस वक्त विवादों में घिर गए हैं। इवेंट के दौरान उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का जिक्र करते हुए फिल्म में दिखाई गई चावुंडी देवी को भूत कहा और स्टेज पर उनकी नकल भी उतारी। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिल रही है। लोग रणवीर को धार्मिक भावनाएं आहत करने का जिम्मेदार बता रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
‘कांतारा’ के सीन पर रणवीर ने उतारी नकल
IFFI के मंच पर रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी से बातचीत करते हुए बोले कि उन्होंने थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और उन्हें ऋषभ की परफॉर्मेंस शानदार लगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए गए फीमेल भूत (चावुंडी देवी) का किरदार जब एक्टर के अंदर जाती हैं, वह सीन कमाल का था। इसके बाद रणवीर ने स्टेज पर ही आंखें टेढ़ी करके और जीभ निकालकर उस सीन की नकल करनी शुरू कर दी। वहां मौजूद दर्शक और ऋषभ शेट्टी हंसते लगे, लेकिन उनके द्वारा की गई कैरेक्टर की नकल तो कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स?
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने रणवीर सिंह पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ मजाक नहीं बल्कि आस्था का अपमान है। एक यूजर ने लिखा कि साउथ की संस्कृति में चावुंडी दैव देवी हैं, उन्हें ‘भूत’ कहना बेहद अपमानजनक है। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े स्टार को यह समझ क्यों नहीं होती कि क्या कहना सही है और क्या नहीं। कई ने उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ के फ्लॉप होने की भी भविष्यवाणी तक कर दी।
ऋषभ शेट्टी ने रणवीर को रोका, वायरल हुआ दूसरा वीडियो
एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रणवीर स्टेज से नीचे आने के बाद भी चावुंडी देवी की हरकतें दोहराते दिखे। इस दौरान ऋषभ शेट्टी उन्हें ऐसा न करने के लिए रोकते नजर आए हैं। इस विवाद के बीच आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 20:10 IST