अपडेटेड 20 August 2025 at 11:08 IST

Coolie: रजनीकांत की 'कुली' का चला ऐसा जादू, बड़ी-बड़ी फिल्मों की निकल गई हवा, पहली बार हुआ ये बड़ा कारनामा

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

Coolie and War 2 will release on August 14 | Image: X

Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम ये है कि फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के महज चार दिनों में ही 'कुली' ने 400 से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

गौरतलब है कि इस एक्शन एंटरटेनर ने ओपनिंग डे पर ही साबित कर दिया था कि वो एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। इस बीच 'कुली' इस साल की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' दुनियाभर में चार दिन में 404 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।

क्लैश के बावजूद कर रही धुंआधार कमाई

रजनीकांत के साथ नागार्जुन और आमिर खान जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'कुली' पर दर्शक ढेरों प्यार बरसा रहे हैं। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर चार दिनों तक अपना कब्जा जमाए रखने के बाद 'कुली' तमिल सिनेमा में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर पाई है। गौर फरमाने वाली बात ये है कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश के बावजूद 'कुली' धुंआधार कमाई कर रही है।

फिल्म क्रिटिक ने क्या कहा?

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि 'कुली' ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 404 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। 'कुली' से पहले इतनी कमाई कोई और तमिल फिल्म नहीं कर पाई है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई कमाई?

'कुली' ने 14 अगस्त, गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दुनियाभर में 404 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली 'कुली' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी झंड़े गाड़ रही है। रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने 6 दिनों के भीतर 216 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

बजट से ज्यादा कमाई कर रही 'कुली'

रिपोर्ट्स की मानें तो 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी 'कुली' चौथे दिन ही अपने बजट को पार कर चुकी है। ऐसे में अब इसने मुनाफे की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का भारी फायदा मिला है। उम्मीद है कि 'कुली' ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

यह भी पढ़ें: Coolie में 15 मिनट रोल के लिए आमिर खान ने लिए 20 करोड़? अब तोड़ी चुप्पी, बोले- वो रजनीकांत हैं, उनके साथ…



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 11:08 IST