अपडेटेड 17 August 2025 at 10:46 IST
Coolie में 15 मिनट रोल के लिए आमिर खान ने लिए 20 करोड़? अब तोड़ी चुप्पी, बोले- वो रजनीकांत हैं, उनके साथ…
Aamir Khan in Coolie: आमिर खान ने रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इस 15 मिनट के रोल के लिए पूरे 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं जिसपर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aamir Khan in Coolie: रजनीकांत की ‘कुली’ को रिलीज हुए आज चार दिन हो चुके हैं और इतने में इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले। थलाइवा का जादू बड़े पर्दे पर खूब चल रहा है। हालांकि, आपको बता दें कि फैंस थिएटर में केवल तमिल सुपरस्टार को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को भी देखने के लिए जा रहे हैं।
आमिर खान ने लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल किया है। जबसे खुलासा हुआ था कि वो फिल्म में नजर आने वाले हैं, तबसे ही फैंस उन्हें तमिल फिल्म में देखने के लिए बेताब हो रहे थे। फिर ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने इस 15 मिनट के रोल के लिए पूरे 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं जिनपर अब आमिर ने चुप्पी तोड़ दी है।
आमिर खान ने ‘कुली’ के लिए चार्ज किए 20 करोड़?
आमिर खान ने इस साल बड़े पर्दे पर कमबैक किया था और आते ही उन्होंने धमाका मचा दिया। पहले उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब उनका तमिल डेब्यू भी ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है। ऐसे में जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने वाकई इस कैमियो के लिए इतनी मोटी रकम ली है तो उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया।
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट की माने तो, आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘कुली’ फ्री में की है। उनके मुताबिक, "मैंने ‘कुली’ के लिए एक भी रुपया नहीं लिया है। रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और यह मेरे लिए बहुत बड़ा इनाम है। मैंने बस एक गेस्ट अपीयरेंस किया है। रजनीकांत और नागार्जुन फिल्म के असली हीरो हैं। उन्हें देखने के लिए ही लोग थिएटर की ओर दौड़ रहे हैं और उन्हें पसंद कर रहे हैं।"
Advertisement
रजनीकांत की ‘कुली’ ने बनाया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
थलाइवा की फिल्म ‘कुली’ आए दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद भी इसने केवल तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। अब ‘कुली’ दुनियाभर में 300 करोड़ तक पहुंचने वाली अबतक की सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है, जिसने थलापति विजय की ‘लियो’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘लियो’ ने 4 दिनों में ये मुकाम हासिल किया था।
ये भी पढ़ेंः Coolie Day 3: मिक्स्ड रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर चला रजनीकांत का सिक्का, वर्ल्डवाइड बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 10:45 IST