अपडेटेड 9 January 2025 at 14:09 IST

राधिका पंडित ने ‘बेस्ट हसबैंड’ यश के लिए जन्मदिन पर लिखा प्यारा नोट

यश ने अपने 39वें जन्मदिन का जश्न गोवा में परिवार के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें राधिका ने प्रशंसकों को दिखाईं।

Radhika Pandit on Yash Birthday | Image: Instagram

Yash Birthday: ‘केजीएफ’ अभिनेता यश को 39वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनकी पत्नी और अभिनेत्री राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर प्यारा-रोमांटिक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने यश को ‘बेस्ट हसबैंड’ बताया।

सोशल मीडिया पर सक्रिय राधिका पंडित ने ‘बेस्ड हसबैंड’ के लिए एक रोमांटिक नोट साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “सबसे अच्छे पति और पिता के लिए, आप हमारे बच्चों के लिए चट्टान हैं, मेरे दिल पर राज करने वाले ‘किंग’ और हमेशा हमारी दुनिया को रोशन करने वाले ‘स्टार’ हैं। हम आपसे प्यार करते हैं, जन्मदिन मुबारक।”

यश ने अपने 39वें जन्मदिन का जश्न गोवा में परिवार के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें राधिका ने प्रशंसकों को दिखाईं। चार तस्वीरों में से पहली और दूसरी में यश, राधिका को गले लगा रहे हैं जबकि वह सेल्फी ले रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों सेल्फी के लिए मुस्कुराते नजर आए। वहीं, चौथी तस्वीर में यश और राधिका अपने दोनों बच्चों के साथ समंदर के किनारे पोज देते नजर आए।

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बुधवार को यश के प्रशंसकों को सरप्राइज देते हुए उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का एक टीजर साझा करते हुए फिल्म निर्माताओं ने यश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ‘टॉक्सिक’ की 25 सेकंड की झलक में यश एक शानदार सफेद सूट पहने नजर आए और उनके हाथ में सिगार है। अभिनेता एक क्लब में स्टार की तरह प्रवेश करते दिखे, जहां लोग नशे में डूबे नजर आ रहे हैं। यश की एंट्री से सब हक्के बक्के रह जाते हैं।

‘टॉक्सिक’ के निर्माता वेंकट के. नारायण और यश के केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।

अभिनेता ने हाल ही में प्रशंसकों संग खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मेरे प्रिय शुभचिंतकों, जैसे-जैसे नया साल शुरू होता है, यह विचारों, संकल्प और नई राह तय करने का समय होता है। आप सभी ने पिछले कई वर्षों में मुझ पर जो प्यार बरसाया है, वह शानदार है। लेकिन, कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुई हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने प्यार की भाषा बदलें, खास तौर पर जब बात मेरे जन्मदिन के जश्न की हो। अपने प्यार का इजहार भव्य जश्न से इतर होना चाहिए। मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा यह जानना है कि आप सुरक्षित और खुश हैं।"

अभिनेता ने प्रशंसकों से अपील की, "मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगा और अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहूंगा। हालांकि, आपकी शुभकामनाओं मुझ तक पहुंचेगी और साथी बनेगी। आपकी शुभकामनाएं मुझे एनर्जी देने के साथ प्रेरित भी करेगी। आप सभी को यश का प्यार।"

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'बाहर निकालो इसे...', Vivian Dsena की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा, टिकट टू फिनाले टास्क में हुई भयंकर फाइट

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 14:09 IST