अपडेटेड 5 July 2025 at 21:34 IST
ICU में भर्ती तेलुगू एक्टर की मदद के लिए आगे आए प्रभास, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देंगे 50 लाख रुपये, बेटी ढूंढ रही डोनर
Prabhas Offers to Help Venkat Raj: मशहूर तेलुगू एक्टर वेंकट राज उर्फ फिश वेंकट को अर्जेंट किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। प्रभास उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
Prabhas Offers to Help Venkat Raj: मशहूर तेलुगू एक्टर वेंकट राज इस समय आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। फिश वेंकट के नाम से पॉपुलर एक्टर को अर्जेंट किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। अब बाहुबली स्टार प्रभास ने उनके इलाज का खर्चा उठाने में मदद की है। इस बात का खुलासा सीनियर एक्टर वेंकट राज की बेटी ने किया है।
वेंकट की बेटी श्रावंती ने वन इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पिता की बिगड़ती तबीयत के बारे में फिल्म इंडस्ट्री को पता चला तो प्रभास की टीम ने तुरंत उनसे संपर्क किया।
फिश वेंकट के इलाज में मदद के लिए आगे आए प्रभास
श्रावंती ने खुलासा किया कि प्रभास ने उनके पिता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की मदद ऑफर की है। उनकी टीम ने कहा कि ट्रांसप्लांट की जानकारी उन्हें दे दी जाए ताकि वो पूरा खर्चा उठा सकें।
वेंकट की बेटी ने आगे ये भी बताया कि कैसे परिवार में कोई भी किडनी डोनेट नहीं कर सकता और वे डोनर भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं। श्रावंती ने चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और जूनियर एनटीआर से अपने पिता के लिए डोनर ढूंढने में मदद करने की रिक्वेस्ट की है। वेकंट की बेटी ने कहा, "उन्होंने इन सभी के साथ बहुत अच्छी फिल्मों में काम किया है। अब कोई भी उनकी परवाह नहीं करता। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरे पिता की मदद करें।"
फिश वेंकट कौन हैं?
फिश वेंकट मुख्य रूप से फिल्मों में नेगेटिव और कॉमेडी रोल करते हैं जैसे कि ‘सम्मक्का सरक्का’, ‘देवुडु चेसिना मनुशुलु’, ‘डीजे टिल्लू’ और ‘इंटेलिजेंट’। इस साल, उन्हें ‘कॉफी विद अ किलर’ में देखा गया था जिसमें टेम्पर वामसी, रवि प्रकाश और शिवा कार्थी ने अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म 31 जनवरी को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज हुई थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 21:34 IST