अपडेटेड 20 October 2024 at 08:04 IST
शोभिता से सगाई के बाद नागा ने शेयर की ऐसी फोटो, बुरी तरह हुए ट्रोल, उठाना पड़ा बड़ा कदम
Naga-Sobhita: साउथ स्टार्स नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद लोगों ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Naga-Sobhita: साउथ स्टार्स नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने 8 अगस्त 2024 को अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। लंबे समय तक उनके डेटिंग की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छाई रहीं। अब सगाई के बाद एक्टर ने अपनी मंगेतर के साथ फोटो शेयर की है जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई।
शोभिता धूलिपाला से पहले नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से शादी की थी। हालांकि, 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया और ऐसा कहा गया कि नागा ने सामंथा को चीट किया था। शोभिता को उनके तलाक का जिम्मेदार ठहराया गया। इस बीच, जब नागा ने शोभिता के साथ अपनी फोटो शेयर की तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
नागा चैतन्य ने शोभिता संग शेयर की फोटो
नागा चैतन्य ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मंगेतर शोभिता धूलिपाला के साथ एक फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में चैतन्य ग्रे टी-शर्ट में कूल लग रहे थे, जिसे उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग जॉगर्स के साथ पहना था। वहीं शोभिता ब्लैक टॉप और जींस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- सबकुछ हर जगह एक ही बार में।
नागा चैतन्य और शोभिता हुए ट्रोल
जैसे ही नागा ने ये फोटो शेयर की, लोगों ने उन्हें और शोभिता को बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया। सामंथा के फैंस ने कपल को जमकर लताड़ लगाई है। किसी ने उन्हें ‘सबसे बेकार कपल’ बता दिया तो किसी ने एक्टर को ‘धोखेबाज’ भी कहा है। यही कारण है कि इतनी नफरत मिलने के बाद नागा ने फोटो पर कमेंट्स ही बंद कर दिए हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का रिलेशनशिप शुरुआत से ही विवादों में रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 October 2024 at 08:04 IST