अपडेटेड 9 February 2025 at 07:35 IST
'मेरे साथ अपराधी जैसा सलूक क्यों, वो मूव ऑन कर चुकी है...'; सामंथा से तलाक के 4 साल बाद क्यों आया नागा को गुस्सा?
Naga-Samantha Divorce: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में अब एक्टर ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।
Naga-Samantha Divorce: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक थे लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। अब सालों बाद एक्टर नागा ने इसे लेकर खुलकर बात की है और बताया कि कैसे शुरू से सेपरेशन के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया गया।
नागा हाल ही में रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट में दिखाई दिए जहां उन्होंने साफ किया कि दोनों ने मिलकर अपने-अपने रास्ते जाने का फैसला किया था और दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। दोनों अलग-अलग जाना चाहते थे और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर चुके हैं।
सामंथा रुथ प्रभु से तलाक पर बोले नागा चैतन्य
नागा ने आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके तलाक को लेकर अभी भी चर्चा क्यों हो रही है। उन्होंने लोगों और मीडिया से प्राइवेसी की मांग की। उन्होंने कहा- "हमने कहा था कि प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें लेकिन दुर्भाग्य से, यह एक हेडलाइन बन चुका है। लोग इसपर गॉसिप करते हैं। ये एंटरटेनमेंट बन गया है। ऐसा तो है नहीं कि ये केवल मेरे साथ हुआ है तो मेरे साथ ही क्यों अपराधी की तरह सलूक किया जा रहा है"।
नागा चैतन्य ने आगे कहा कि वो खुद तलाकशुदा कपल के बेटे हैं और समझते हैं कि आगे बढ़ना कितना मुश्किल होता है। तलाक का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया जाता है, ये एक सेंसिटिव विषय है। उनके मुताबिक, ‘मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके नतीजों को जानता हूं। यह आपसी फैसला था। हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं’।
नागा ने कहा- ‘मुझे फिर से प्यार मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है'। बता दें कि नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला के साथ शादी कर ली है, जबकि सामंथा को लेकर अफवाहें हैं कि वो सिटाडेल हन्नी बन्नी के डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं।
नागा चैतन्य ने किया पत्नी शोभिता का बचाव
गौरतलब है कि लंबे समय तक नागा और सामंथा के तलाक के लिए शोभिता को जिम्मेदार ठहराया गया था। लोगों ने कहा कि उनके साथ ही नागा ने सामंथा को चीट किया था। हालांकि, अब एक्टर ने क्लियर कर दिया कि तलाक से शोभिता का कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें शोभिता के लिए काफी बुरा लगता है क्योंकि उन्होंने बेवजह लोगों की नफरत सही है लेकिन जिस तरह उन्होंने चीजों से डील किया, इसके लिए उनके दिल में अपनी पत्नी के लिए काफी सम्मान बढ़ गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 07:35 IST