अपडेटेड 9 August 2025 at 08:27 IST
Mahesh Babu Birthday: OTT पर देखें महेश बाबू की 7 सुपरहिट फिल्में, एक्शन और रोमांस का मिलेगा तड़का
Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू आज यानि 9 अगस्त को अपना बर्थडे मना रहे हैं। सुपरस्टार के बर्थडे के मौके पर ओटीटी पर देखें उनकी ये 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में।
Mahesh Babu Birthday: दो दशकों से महेश बाबू तेलुगु इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में एक आइकॉन बने हुए हैं। सुपरस्टार के बर्थडे के मौके पर आइए आपको उनकी 7 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
अथाडु
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक हिटमैन का किरदार निभाते हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद हैं।
खलेजा
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक अनिच्छुक का किरदार निभाते हैं। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम पर मौजूद है।
मुरारी
यह फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। इसमें महेश एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जो परिवार के श्राप में फंस जाता है। यह फिल्म जियोसिनेमा पर मौजूद है।
ओक्काडु
यह एक ट्रेंडसेटर एक्शन फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक कबड्डी खिलाड़ी बनकर एक लड़की को गैंगस्टर से बचाते हैं। यह फिल्म जी5 पर मौजूद है।
पोकिरी
यह फिल्म टॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक। इसे कई भाषाओं में रीमेक किया गया। इसे आप जियोसिनेमा पर देख सकते हैं।
निजाम
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित एक इंटेंस ड्रामा है। यह फिल्म जी5 पर मौजूद है।
टक्करी डोंगा
यह एक स्टाइलिश वेस्टर्न एक्शन एडवेंचर है, जिसने महेश के करिश्मे को अलग अंदाज में पेश किया। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 08:27 IST