अपडेटेड 22 October 2024 at 11:33 IST
Kanguva: सूर्या के नए गाने में खूब 'अंग प्रदर्शन', CBFC की चली कैंची, दिशा के बोल्ड सीन्स भी हटे
Kanguva Song: तमिल फिल्म 'कंगुवा' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है जिसका नाम YOLO है। रिलीज से पहले गाने पर CBFC की कैंची भी चल चुकी है।
Kanguva Song: तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है जिसका नाम YOLO है। गाना 21 अक्टूबर की सुबह रिलीज किया गया था जिसपर CBFC की कैंची भी चल चुकी है। जी हां, गाने में दिशा पाटनी (Disha Patani) के सीन्स को हटाने के लिए कहा गया था। ऐसा क्यों कहा गया, चलिए जान लेते हैं।
‘कंगुवा’ 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है जिसमें सूर्या (Suriya) मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म दिशा पाटनी और बॉबी देओल (Bobby Deol) का तमिल डेब्यू है।
‘कंगुवा’ के गाने पर CBFC ने क्यों जताई आपत्ति?
'कंगुवा' का नया गाना YOLO आते ही दर्शकों के बीच हिट हो गया है लेकिन आपको बता दें कि रिलीज से पहले मेकर्स को सॉन्ग में कुछ बदलाव करने पड़े थे। कंगुवा का पार्टी एंथम 21 अक्टूबर को रिलीज हुआ था लेकिन प्रीमियर के लिए गाने को मंजूरी देने से पहले, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने निर्माताओं को दिशा पाटनी के गाने के कुछ हिस्सों को संशोधित करने का निर्देश दिया था।
रिपोर्टस के अनुसार, CBFC ने कंगुवा मेकर्स से कहा है कि “गाने में जहां भी गहरे क्लीवेज एक्सपोजर के शॉट्स दिखाए गए हैं या बॉडी एक्सपोजर वाले सीन्स तुरंत हटा दिए जाएं या बदल दिए जाएं”। मेकर्स ने पूरे गाने से 3 सेकंड हटा दिए हैं। अब सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'कंगुवा' फिल्म के बारे में जानिए
फिल्म ‘कंगुवा’ का निर्देशन शिवा ने किया है और इसमें सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल अहम किरदार निभा रहे हैं। इसमें जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम और योगी बाबू भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि कंगुवा एक महाकाव्य गाथा है जो एक ट्राइबल योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 11:33 IST