अपडेटेड 5 March 2025 at 09:10 IST
2 दिनों तक बंद था दरवाजा, बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ी...सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड की कोशिश!
Kalpana Raghavendar: साउथ की जानी मानी प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर सुसाइड करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
Kalpana Raghavendar: साउथ की जानी मानी प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो, उन्होंने 2 मार्च को हैदराबाद के निजामपेट स्थित अपने घर में कथित तौर पर सुसाइड करने की कोशिश की। माना जा रहा है कि सिंगर ने नींद की गोलियां खा ली थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र अपने घर में बेहोश पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सिंगर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की सुसाइड की कोशिश?
दरअसल, कल्पना के घर का दरवाजा दो दिनों तक नहीं खुला था जिसके बाद अपार्टमेंट सिक्योरिटी ने पड़ोसियों को सचेत किया। फिर पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सिंगर घर में बेहोशी की हालत में पाई गईं। घटना के समय कल्पना के पति चेन्नई में थे। खबर सुनते ही वे हैदराबाद पहुंच गए। उनके कथित सुसाइड करने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
साउथ इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं कल्पना राघवेंद्र
सिंगर टीएस राघवेंद्र की बेटी कल्पना ने 2010 में स्टार सिंगर मलयालम में भाग लेकर खिताब जीता था। इसके बाद उनके लिए रास्ते खुल गए और उन्होंने इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे लीजेंड्री संगीतकारों के साथ काम किया। एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली कल्पना ने पांच साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई भाषाओं में 1500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं।
इसके अलावा, कल्पना ने कमल हासन की फिल्म ‘पुन्नगई मन्नान’ में एक कैमियो भी किया था। वो जूनियर एनटीआर द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस तेलुगु सीजन 1’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वह कई सिंगिंग रियलिटी शो में जज भी रह चुकी हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 09:10 IST