अपडेटेड 22 April 2025 at 09:30 IST

BREAKING: साउथ सुपस्टार महेश बाबू को मिला ED का नोटिस, रियल एस्टेट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

मामला हैदराबाद के दो रियल एस्टेट ग्रुप्स द्वारा कथित धन शोधन का है, जिसकी जांच के सिलसिले में ईडी ने महेश बाबू को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Follow :  
×

Share


Mahesh Babu | Image: Image: File Photo

Mahesh Babu news: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने उन्हें तलब किया है। 27 अप्रैल को महेश बाबू को पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामला हैदराबाद के दो रियल एस्टेट ग्रुप्स द्वारा कथित धन शोधन का है। 

हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED जांच कर रहा है। इसी जांच के सिलसिले में सवाल-जवाब करने के लिए महेश बाबू को तलब किया गया। जान लें कि इन ग्रुप्स पर खरीदारों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। इससे पहले इन ग्रुप्स के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी। 

क्या है मामला? 

साई सूर्या कंपनी के ‘ग्रीन मीडोज’ नाम की एक परियोजना के निवेशकों को धोखा देने का मामला दर्ज है। ग्रीन मीडोज के लिए साउथ सुपरस्‍टार महेश बाबू ने प्रचार किया था। कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के ऐड के लिए 5.9 करोड़ रुपये दिए थे। इसमें से आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रुपये और कथित तौर पर नकद में 2.5 करोड़ रुपये थे। इसमें से 3.4 करोड़ रुपये चेक से और 2.5 करोड़ नकद भुगतान किए गए थे। ED के अधिकारियों को संदेह है कि नकद हिस्सा धोखाधड़ी के जरिए एकत्र किए गए धन का हिस्सा है। 

मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज की है, जिसमें भग्यानगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र सुराना और साई सूर्या डेवलपर्स के मालिक के सतीश चंद्र गुप्ता के नाम शामिल हैं। 

महेश बाबू पूछताछ के लिए पेश होंगे या नहीं, ये तो देखने वाली बात होगी। इस बीच उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्खियों में है। महेश बाबू फिलहाल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। एसएस राजामौली और महेश बाबू पहली बार साथ काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: जब इस्लाम को मानने वाली नुसरत ने केदारनाथ मंदिर का किया दौरा, बोलीं- ऐसी शांति पहले कभी महसूस नहीं हुई, ट्रोलिंग पर दिया जवाब



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 08:22 IST