अपडेटेड 26 March 2025 at 17:58 IST

Devara Part 1: जापान में रिलीज को तैयार ‘देवरा’, दर्शकों से मुलाकात कर जूनियर NTR बोले- ‘अभिभूत हूं’

मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। एनटीआर जूनियर स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' जापान में धूम मचाने को तैयार है। 28 मार्च को रिलीज के लिए तैयार फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता जापान पहुंचे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया कि वह जापान का स्नेह पाकर अभिभूत और उत्साहित हैं।

Jr NTR Devara to release in Japan | Image: IANS

Jr NTR Devara: एनटीआर जूनियर स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' जापान में धूम मचाने को तैयार है। 28 मार्च को रिलीज के लिए तैयार फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता जापान पहुंचे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया कि वह जापान का स्नेह पाकर अभिभूत और उत्साहित हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “अभिभूत हूं जापान! 28 मार्च से सिनेमाघरों में जापानी दर्शकों के सामने देवरा आ रही है। जापानी दर्शकों के अनुभव को लेकर उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतजार है।“ वीडियो में अभिनेता एक हॉल में जापानी दर्शकों के साथ सेल्फी लेते और उन्हें संबोधित करते नजर आए।

देवरा से पहले भी एनटीआर जूनियर की फिल्में जापान में रिलीज हो चुकी हैं। ‘देवरा’ से पहले एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'आरआरआर' जापान में रिलीज हुई थी। ‘आरआरआर’ में उनके साथ रामचरण मुख्य भूमिका में थे। जापान में एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग है, जो लंबे समय से उनके अभिनय को पसंद करता आया है। 'देवरा : पार्ट 1' को लेकर जापानी दर्शक उत्साहित हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही प्रशांत नील के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील ‘केजीएफ: चैप्टर 1’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘सलार पार्ट 1 : सीजफायर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 2,000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ आगामी प्रोजेक्ट ‘एनटीआरनील’ की शूटिंग चल रही है, जिसका टाइटल अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। अगले शेड्यूल से एनटीआर जूनियर भी शूटिंग में शामिल होंगे।

एनटीआर की अपकमिंग एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म में से एक है। इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स करेगा। इस फिल्म में कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने बड़ा निवेश किया है।

यह भी पढ़ें: 'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया', बड़े पर्दे पर दिखेगी CM Yogi की अनसुनी कहानी, सामने आई पहली झलक; VIDEO


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 17:58 IST