अपडेटेड 26 March 2025 at 17:46 IST

'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया', बड़े पर्दे पर दिखेगी CM Yogi की अनसुनी कहानी, सामने आई पहली झलक; VIDEO

बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती हैं, जिसमें वह कहते हैं, "वो कुछ नहीं चाहता था पर सब उसे चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था पर जनता से उसे...।"

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath Biopic
CM Yogi Adityanath Biopic | Image: Instagram, PTI

UP CM Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कहानी जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगी। जी हां, CM योगी के जीवन और राजनीतिक करियर पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (Ajey: The Untold Story of a Yogi) है। फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसे एक्टर अनंत जोशी को सीएम योगी के किरदार में देखा जा सकता है।

फिल्म सम्राट सिनमैटिक्स (Samrat Cinematics) के बैनर तले बन रही है। मूवी के डायरेक्शन का जिम्मा रवींद्र गौतम ने संभाला है, तो वहीं इसे प्रोड्यूसर ऋतु मेंगी कर रही हैं। फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है।

मेकर्स ने जारी किया फिल्म का मोशन पोस्टर

मेकर्स ने आज (26 मार्च को) Ajey: The Untold Story of a Yogi फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया। इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा, "उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया।” शेयर किए गए वीडियो में UP के योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक को दिखाया गया है। इसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी बारीकी से दिखाया गया है।

'मैं योगी हूं और योगी हू रहूंगा'

मोशन पोस्टर में एक्टर अनंत जोशी भगवा वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती हैं, जिसमें वह कहते हैं, " उद्देश्य सिर्फ एक लोगों की सेवा। वो कुछ नहीं चाहता था पर सब उसे चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था पर जनता से उसे सरकार बना दिया।" वहीं, वीडियो के अंत में एक्टर अनंत जोशी को कहते सुना जा सकता है, "मैं सिर्फ एक योगी हूं और योगी ही रहूंगा।"

Advertisement

फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर?

जान लें कि फिल्म में कई एक्टर नजर आएंगे। जहां अनंत जोशी तो सीएम योगी का किरदार निभा रहे हैं। तो इनके अलावा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, अजय मेंगी, राजेश खट्टर,गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा भी अहम किरदार में हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म? 

फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि साल 2025 में ही इसे रिलीज किया जा सकता है। मूवी हिंदू के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी आएगी। फिल्म का ये मोशन पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया है और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। हर कोई सीएम योगी की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। देखना होगा कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मां नमाज में बहुत रोती हैं...' कैंसर पीड़ित हिना खान ने बताया घर में कैसा है माहौल, बोलीं- पापा होते तो सह नहीं पाते

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 17:46 IST