अपडेटेड 30 November 2024 at 20:01 IST

'श्रीवल्ली के बिना 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी अधूरी', रश्मिका मंदाना की तारीफ में बोले Allu Arjun

रश्मिका की तारीफ में अल्लू अर्जुन ने कहा कि श्रीवल्ली के समर्थन के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती। मैं और मेरे निर्देशक उनके बहुत प्रशंसक हैं।

Allu Arjun and Rashmika Mandanna | Image: Mythri Movie Makers/X

Allu Arjun-Rashmika Mandanna: अपकमिंग फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपनी सह-कलाकार रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की।

हाल ही में फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट को फिल्‍म की प्रमोशन के लिए मुंबई में एक प्रेस कार्यक्रम में देखा गया। जहां फिल्‍म के हीरो अल्लू अर्जुन फिल्‍म की अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ करते नजर आए। उन्होंंने कहा कि श्रीवल्ली के किरदार के बिना ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइजी एकदम अधूरी है।

कार्यक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन ने रश्मिका के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंंने कहा कि वह एक खास तरह की शख्सियत है। वह अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों का साथ देती है।

अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैं दो मिनट का समय निकालकर इस फिल्म के लिए उनके द्वारा किए गए हर काम के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उनका समर्थन बहुत बड़ा है। श्रीवल्ली के समर्थन के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती। मैं और मेरे निर्देशक उनके बहुत प्रशंसक हैं, क्योंकि हम हर दिन शूटिंग करते रहते हैं और वह कभी-कभार आती हैं। जब वह आती हैं, तो वे दिन बहुत खास होता है। वह सेट पर बेहद ही सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं।"

अल्लू अर्जुन द्वारा रश्मिका के योगदान को दिल से स्वीकार करना न केवल उनके सौहार्द को दर्शाता है, बल्कि एक उनके व्यक्तित्व को भी निखारता है।

स्‍टार ने आगे कहा, "वह ऐसी ही अभिनेत्रियों के साथ काम करना चाहते हैं। जो दुनिया में अपना नाम रोशन करना जानती हैं। दुनिया को ऐसी और लड़कियों की जरूरत है। एक ऐसे समय पर जब हम सब तुलना करते हैं और कहते हैं 'ओह, लड़कियां आज ऐसी हैं, आज वैसी हैं, वह ऐसी लड़की है, जहां आप कह सकते हैं कि ऐसी लड़कियां भी दुनिया को बेहतर बना सकती हैं।''

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ में फहाद फासिल भी हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: 'घर बुलाया और फिर बेडरूम में...' ऐश्वर्या राय संग 'जोश' में दिखे एक्टर पर यौन शोषण के आरोप, FIR दर्ज
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 20:01 IST