अपडेटेड 9 December 2025 at 20:01 IST

'धुरंधर' की सफलता के बाद Akshaye Khanna ने भरी नई उड़ान, 'महाकाली' में निभाएंगे शुक्राचार्य का किरदार, पोस्टर आउट

Akshaye Khanna: 'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना अब नहीं रुकने वाले हैं। एक्टर ने नई उड़ान भर ली है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'महाकाली' का पोस्टर आउट हो गया है।

Follow :  
×

Share


Akshaye Khanna telugu debut in film Mahakaali | Image: X

Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अब तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। 'धुरंधर' में अपनी दमदार किरदार निभाने के बाद उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब फिल्म  के बाद अभिनेता अब फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म 'महाकाली' के साथ साउथ डेब्यू कर रहे हैं।

अक्षय खन्ना का तेलुगु डेब्यू

9 दिसंबर को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी कि अक्षय खन्ना ने 'महाकाली' साइन कर ली है, जो उनकी पहली तेलुगु फिल्म होने वाली है। यह फिल्म प्रशांत वर्मा की PVCU प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म में अक्षय एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे और असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी और किरदार काफी अलग और बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे हैं। 'महाकाली' का डायरेक्शन पूजा कोल्लुरु कर रही हैं। इस फिल्म को हिंदी के साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

 

'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय ने पकड़ी नई कमान 

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन दिखाया है। इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ही 125 करोड़ रुपये से ज्यादा अपने नाम कर लिए हैं।

'धुरंधर' का आने वाले प्रोजेक्ट्स पर पड़ा असर

फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज अब बाकी की आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, अजय देवगन ने 'धुरंधर' के सीक्वल की रिलीज को देखते हुए 'धमाल 4' को ईद 2026 से हटाकर मई 2026 में रिलीज करने का फैसला किया है। इसके अलावा यश की फिल्म 'टॉक्सिक' भी ईद वीकेंड पर रिलीज होने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्मों के क्लैश की वजह से ये बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: फरहाना संग गौरव के झगड़े पर पिता ने दिया रिएक्शन, जीत से खुश हैं पेरेंट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 20:01 IST