अपडेटेड 14 August 2024 at 07:32 IST

नागा की सगाई के बाद सामंथा को भी मिला नया प्यार? इस मशहूर फिल्ममेकर के साथ जुड़ा एक्ट्रेस का नाम

Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद खबरें आ रही हैं कि सामंथा रुथ प्रभु को भी जिंदगी में नया प्यार मिल गया है।

सामंथा रुथ प्रभु, नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला | Image: Instagram

Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। उनके एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य ने तलाक के तीन साल बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि नागा से मूव ऑन करते हुए सामंथा को भी किसी और में अपना प्यार मिल गया है।

2017 में शादी करने के बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अक्टूबर 2021 में तलाक ले लिया था। दोनों के तलाक के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए गए। हालांकि, दोनों में से कभी किसी ने अपने डिवोर्स को लेकर खुलकर बात नहीं की है। 

नागा चैतन्य से तलाक के बाद किसे ‘डेट’ कर रहीं सामंथा रुथ प्रभु?

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की माने तो, मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) को डेट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में एक गुमनाम रेडिट पोस्ट से पता चला है कि यशोदा स्टार को नया प्यार मिल गया है। राज और सामंथा ने दो वेब शो में साथ काम किया है जिसके बाद इन डेटिंग की अफवाहों को और भी हवा मिल गई है। 

इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट में तो ये भी लिखा गया है कि पहले से शादीशुदा राज अपनी पहली पत्नी को छोड़कर सामंथा के साथ रहने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, ये महज अफवाहें हैं जिनके बारे में अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है। 

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का क्यों हुआ तलाक?

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक थे। दोनों के प्यार के चर्चे किसी से छिपे नहीं थे। फिर सालों तक डेटिंग के बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों फैंस के लिए कपल गोल्स थे। फिर अचानक पता नहीं क्या हुआ कि 2021 में शादी की सालगिरह से कुछ दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक का ऐलान कर लाखों फैंस का दिल एक साथ तोड़ दिया।

बाद में ऐसा सामने आया कि तलाक की घोषणा से तीन महीने पहले तक भी सामंथा फैमिली प्लानिंग कर रही थीं। वो मां बनना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म ‘शकुंतलम’ की शूटिंग भी जल्दी-जल्दी बिना ब्रेक लिए जुलाई/अगस्त तक खत्म कर ली थी और उसके बाद मां बनने के लिए लंबा ब्रेक लेना चाहती थीं। हालांकि, इन तीन महीनों में पता नहीं क्या हो गया कि सामंथा और नागा ने तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ेंः 'आप एक मेडल के हकदार हैं...', कार्तिक आर्यन की इस परफॉर्मेंस की मुरीद हुईं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 07:32 IST