अपडेटेड 13 August 2024 at 22:21 IST

'आप एक मेडल के हकदार हैं...', कार्तिक आर्यन की इस परफॉर्मेंस की मुरीद हुईं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर

मनु भाकर ने हाल ही में कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी। इस मूवी में कार्तिक की परफॉर्मेंस देख मनु एक्टर की मुरीद हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Manu Bhaker Praised Kartik Aaryan
मनु भाकर ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ | Image: Instagram

Manu Bhaker Praised Kartik Aaryan: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर का प्रदर्शन कमाल का रहा। महिला शूटर मनु ने दो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा लगता है कि भारत लौटने के बाद मनु अपने लिए कुछ टाइम निकालकर फिल्में एंजॉय कर रही हैं।

डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी। इस मूवी में कार्तिक की परफॉर्मेंस देख मनु एक्टर की मुरीद हो गईं। उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते शूटर ने उन्हें एक मेडल तक देने की बात कह दी।

मनु भाकर ने देखी कार्तिक आर्यन की फिल्म

इंस्टाग्राम स्टोरीज में मनु भाकर ने अपनी एक तस्वीर शेयर कीं, जिसमें वह 'चंदू चैंपियन' फिल्म देखती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस ने उनका दिल जीत लिया। इसके बाद शूटर खूब तारीफ करती दिखाई दीं।

मेडलिस्ट ने की एक्टर की खूब तारीफ

मनु ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार ओलंपिक खत्म हो गया और मैंने घर पहुंचते ही 'चंदू चैंपियन' देखी और यह फिल्म जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक रिलेटेबल बन गई। तैयारी, संघर्ष, असफलता... लेकिन कभी हार नहीं मानना। इस भूमिका को इतनी सहजता से निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "खुद एक एथलीट होने के तौर पर मुझे पता है कि यह आसान नहीं है। खासकर तैयारी वाला सीक्वेंस... इसके लिए आप मेडल के हकदार हैं।"

जून में रिलीज हुई थीं चंदू चैंपियन

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और ये साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई गई है। इस बायोपिक में मुरलीकांत पेटकर का किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया है, जबकि उनके साथ फिल्म में भुवन अरोड़ा, विजय राज, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, अनिरुद्ध दवे जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही कृति सेनन, जल्द करेंगी शादी?चुप्पी तोड़ते हुए बोलीं- मेरी फैमिली…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 22:21 IST