अपडेटेड 11 February 2025 at 21:58 IST

घटे फॉलोअर्स और ब्रांड डील पर छाए संकट के बादल, भद्दे कमेंट के बाद Ranveer Allahbadia को तगड़ा झटका

समय रैना के ‘इंडिया गॉट लेटेंट' शो पर पेरेंट्स पर की भद्दी टिप्पणी के बाद संभावना है कि रणवीर अल्‍लाहबादिया के हाथ से कई ब्रांड डील जा सकती है।

Ranveer Allahbadia Controversy | Image: Republic

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के ‘इंडिया गॉट लेटेंट' शो पर पेरेंट्स पर की अश्लील टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं से घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्‍लाहबादिया ने भले ही माफी मांग ली है। इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। विवादास्पद कमेंट के बाद उनके फॉलोअर्स घटते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा संभावना है कि कई ब्रांड डील उनके हाथ से जा सकती है।

रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, लोग उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लगातार अनफॉलो कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म Qoruz के अनुसार, रणवीर अल्लाहबादिया ने महज दो दिनों के भीतर (विवाद शुरू होने के बाद से) बहुत बड़ी संख्या में फॉलोअर्स खो दिए हैं। 11 फरवरी 2025 के दोपहर तक रणवीर के यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स से 4205 फॉलोअर्स घट चुके हैं। बीयर बाइसेप्स पर रणवीर के 8.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से घटे फॉलोअर्स

वहीं उनके इंस्टाग्राम हैंडल @ranveerallahbadia ने 2 दिनों में 29K फॉलोअर्स की गिरावट दर्ज की गई, जबकि उनके दूसरे इंस्टाग्राम पेज @beerbiceps पर सोमवार से 43K फॉलोअर्स की गिरावट देखी गई। इस तरह कुल मिलाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर 72 हजार और यूट्यूब पर 70 हजार फॉलोअर्स खो दिए हैं। इसके बाद हो सकता है कि शायद उन्हें उस तरह से ब्रांड डील न मिले जैसी पहले मिला करती थीं।

बढ़ते विवाद के बाद खो सकते हैं ब्रांड डील

गौरतलब है कि रणवीर अल्लाहबादिया प्राइम वीडियो, वॉव स्किन साइंस, स्पॉटिफाई, माउंटेन ड्यू, इंटेल और अन्य जैसे ब्रांडों के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, अब बढ़ते विवाद के बीच हो सकता है कि ये ब्रांड्स उनके साथ सहयोग करने में हिचकिचाएं।

बी प्राक पॉडकास्ट में आने से कर चुके हैं मना

जाहिर है कि पॉपुलर सिंगर ब्री प्राक उनके पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स में आने से पहले ही मना कर चुके हैं। आगे लाइनअप इंटरव्यूज को लेकर भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ तगड़ा आक्रोश है। उनके शोज को बैन तक करने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों का 'बायकॉट' किया जा रहा है और रणवीर को जेल तक भेजने की मांग उठ रही है।

AICWA ने की शो पर बैन लगाने की मांग

इसके अलावा अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने और इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: बैन हो सकता है Samay Raina का शो 'India's Got Latent', AICWA ने अमित शाह को लिखा पत्र

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 21:58 IST