अपडेटेड 17 November 2025 at 19:04 IST

'पहले तेरे बच्चों को गोली मारेंगे, फिर तुझे...', यूट्यूबर अरमान मलिक को मिली धमकी, बदमाशों ने 1 करोड़ की मांगी फिरौती

Armaan Malik Death Threat: अरमान मलिक ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि उन्हें पिछले 20 दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और कॉलर एक करोड़ की फिरौती की मांग कर रहा है।

Youtuber Armaan Malik with wives Payal-Kritika | Image: Instagram

Armaan Malik Death Threat: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की जान पर खतरा मंडरा रहा है। वो अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक और अपने चारों बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हो रहे हैं। अरमान ने कहा कि वो पिछले एक महीने से काफी कुछ झेल रहे हैं। उनके बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है जिसे लेकर उन्होंने पंजाब पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

सामने आई जानकारी की माने तो, अरमान मलिक ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि उन्हें पिछले 20 दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और कॉलर एक करोड़ की फिरौती की मांग कर रहा है। पहले उसने 5 करोड़ मांगे, फिर एक करोड़ मांगने लगा। 

यूट्यूबर अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी

अरमान ने कहा कि उनका पूरा परिवार काफी डरा हुआ है। उन्हें शक है कि धमकी देने वाला उनका ही कोई करीबी है। जिस नंबर से कॉल आ रहे हैं, वो विदेश का है। जबसे वो दुबई से लौटे हैं, तबसे ही कॉल आ रहे हैं लेकिन बिजी होने के कारण वो फोन उठा नहीं रहे थे। फिर कृतिका और उनके करीबियों को फोन आने लगे। 

अपने बच्चों को लेकर परेशान अरमान मलिक ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने धमकी भरे रिकॉर्डिंग भी सुनाए हैं जिसमें कॉलर उनके बच्चों को मारने की बात कर रहा है।

‘बच्चों को मारेंगे जरूर’

अरमान ने बताया कि कॉलर ने कहा था कि अपने बच्चों को संभालकर रखना, मारेंगे जरूर। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, ब्लेकमैल किया जा रहा है और अगर वो उनके मैसेज इग्नोर करें तो गाली-गलौज की जा रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से एक्शन लेने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ये एक बहुत बड़ा रैकेट है और वो चाहते हैं कि सरकार इस रैकेट का भांडा फोड़े।

ये भी पढ़ेंः ‘जबसे सगाई हुई है…’, नील भट्ट संग तलाक की खबरों के बीच क्यों फूटा ऐश्वर्या का गुस्सा? बोलीं- कभी किसी को तंग नहीं किया

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 19:04 IST