अपडेटेड 13 July 2024 at 19:40 IST
अनंत-राधिका की शादी में 'रामन दिवो' लेकर क्यों घूम रही थीं नीता अंबानी? दूल्हे राजा से जुड़ी है वजह
अनंत-राधिका की पूरी शादी में मां नीता अंबानी के हाथों में रामन दिवो देखने को मिला, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी इसे लेकर क्यों घूम रही थीं।
Anant Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के अरबपतियों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी पिछले कई महीनों से अपने छोटे बेटे अंनत अंबानी की शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि बीते दिनों यानी 12 जुलाई 2024 को अनंत और राधिका सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध गए। अनंत राधिका की वेडिंग में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल हुए। वहीं पूरी शादी में दूल्हे राजा की मां नीता अंबानी के हाथ में एक चीज दिखी जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
अनंत राधिका की पूरी शादी में नीता अंबानी के हाथ में मौजूद जिस चीज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा उसे 'रामन दिवो' कहते हैं। जिसमें भगवान गणेश की एक प्रतिमा नजर आ रही थी। ऐसे में अब लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि आखिरकार नीता अंबानी पूरी शादी में इसे लेकर क्यों घूम रही थीं और इसकी खासियत क्या है। तो चलिए आज हम आपको रामन दिवो के बारे में बताते हैं।
धर्म और परंपराओं से जुड़ें हैं मुकेश और नीता अंबानी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी इतने बड़े और मॉर्डन होने के बाद भी अपने धर्म, रिती-रिवाज और परंपराओं से जुड़े हुए हैं। अंबानी परिवार किसी भी धर्म या परंपरा को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, जिसकी झलक हर खास मौके पर देखने को मिलती है। वहीं अनंत-राधिका की शादी में भी यह देखने को मिला।
नीता अंबानी रामन दिवो लेकर क्यों चल रही थीं?
अनंत-राधिका की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से हर एक रस्म और रिवाज का पालन किया गया। वहीं इस खास और खुशी के मौके पर मां नीता अंबानी रामन दिवो की परंपरा बखूबी निभाती नजर आईं। शादी के हर मौके पर वह इसे अपने हाथों में लिए नजर आईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी इसे लेकर परिवार के साथ क्यों चल रही थीं? नहीं तो चलिए जानते हैं।
तो इस वजन से रामन दिवो साथ लेकर चल रही थीं नीता अंबानी
दरअसल, ज्योतिषविद में इसे गुजरात में सनातन परंपरा का एक हिस्सा बताया है, जिसमें मां दूल्हा बनने जा रहे बेटे को बुरी नजर से बचाने के लिए गणपति की प्रतिम साथ लेकर चलती है। इसलिए नीता अंबानी अपने लाडले बेटे को बुरी नजर से बचाने के लिए 'रामन दिवो' को साथ लेकर चल रही थीं, ताकि विवाह बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 13 July 2024 at 19:38 IST