अपडेटेड 19 May 2025 at 20:57 IST
कौन हैं बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया? मर्डर अटेम्प्ट के केस में गिरफ्तार, शेख हसीना के रोल से मिली थी शोहरत
Bangladeshi actress Nusraat Faria Arrested: मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को 18 मई को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bangladeshi actress Nusraat Faria Arrested: मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को 18 मई को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका नाम हत्या की कोशिश से जुड़े एक मामले में सामने आया है जो पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दर्ज हुआ था।
नुसरत फारिया को बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, पिछले साल जुलाई में विद्रोह के दौरान राजधानी के वतारा इलाके में एक छात्र की कथित हत्या के प्रयास के लिए नुसरत सहित 17 कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया गिरफ्तार
स्थानीय मीडिया आउटलेट की वेबसाइट ने बताया कि नुसरत फारिया को रविवार की सुबह एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर गिरफ्तार किया गया था जब वह थाईलैंड की फ्लाइट लेने वाली थीं। इस बीच, पुलिस ने जानकारी दी है कि 2024 में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
कौन हैं एक्ट्रेस नुसरत फारिया?
31 साल की नुसरत फारिया एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस, मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी हैं। उन्होंने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘आशिकी’ (2015) से शुरू किया था जिसमें उन्हें अंकुश हाजरा के साथ लीड रोल निभाते हुए देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। इसके अलावा, उन्होंने ‘हीरो 420’, ‘बादशा - द डॉन’, ‘प्रेमी ओ प्रेमी’ और ‘बॉस 2: बैक टू रूल’ जैसी कई अन्य हिट फिल्मों में भी काम किया है।
फिर उन्हें 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में शेख हसीना की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। ये फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक पिता और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक थी जिन्हें बंगबंधु के नाम से जाना जाता है। इसका प्रोडक्शन बांग्लादेश और भारत ने मिलकर किया था। फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:49 IST