अपडेटेड 19 May 2025 at 20:01 IST
बैन के बावजूद भारतीय वेब सीरीज में दिखा ये पाकिस्तानी एक्टर, नेटिजंस का फूटा गुस्सा, पहले काजोल संग किसिंग सीन से मचाई थी सनसनी
Alyy Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लग चुका है। इस बीच, पाकिस्तानी एक्टर अली खान को नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Alyy Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि फिर से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लग चुका है। इस बीच, ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान को हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था जिसपर अब सवाल उठने लगे हैं।
भारत-पाकिस्तान में वॉर जैसे हालात बन गए थे जिस बीच भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए। इस बार तो पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया हैंडल और कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी हिंदुस्तान में बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अली खान सुर्खियों में आ गए हैं जो लॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हैं।
सीरीज ‘द रॉयल्स’ में दिखे पाकिस्तानी एक्टर
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जो खबरों में छाई हुई है। इसमें ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर अली खान भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने नोरा फतेही के पिता नवाब ढोंडी साहब का रोल किया है। चूंकि अब पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लग चुका है तो सोशल मीडिया पर नेटिजंस सवाल कर रहे हैं कि अली खान को कैसे ले लिया।
अली खान का सीरीज ‘द रॉयल्स’ में कैमियो रोल था जो अब लाइमलाइट में बना हुआ है। आपको बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने से पहले ही हो गई थी। हालांकि, फिर भी नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा है। वो अब भारत के किसी भी प्रोजेक्ट में पाकिस्तानी कलाकारों का साया भी पड़ते नहीं देखना चाहते। यही कारण है कि वो सीरीज ‘द रॉयल्स’ के मेकर्स पर जमकर आगबबूला हो रहे हैं।
Advertisement
एक ने लिखा- ‘मुझे तो लगता था कि भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बायकॉट लग चुका है लेकिन द रॉयल्स में अली खान को कैसे ले लिया’। वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘द रॉयल्स की टीम और नेटफ्लिक्स को कास्टिंग करने से पहले ध्यान देना चाहिए था। शो के प्रीमियर से पहले अली खान के सीन्स क्यों नहीं हटाए’।
कौन हैं अली खान?
अली खान का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था, लेकिन अपने माता-पिता के तलाक के बाद वे अपनी मां के साथ इंग्लैंड चले गए थे। फिर दस साल की उम्र में अली मुंबई में अपनी नानी के घर आ गए और उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई भारत में की। उनके पास लंदन के पिमलिको आर्ट्स एंड मीडिया कॉलेज से फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन का डिप्लोमा है। उनके पास पाकिस्तान के साथ साथ ब्रिटिश नागरिकता भी है। हिंदी, इंग्लिश और उर्दू के साथ साथ अली खान संस्कृत भी काफी अच्छी बोलते हैं।
Advertisement
उन्हें ‘लकी बाय चांस’, ‘डॉन 2’, ‘3 बहादुर’, ‘एक्टर इन लॉ’ और ‘मोगुल मोगली’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने ‘द आर्चीज’ और ‘द ट्रायल’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। ‘द ट्रायल’ में उनका काजोल के साथ किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था। बात करें पाकिस्तानी शोज की तो अली खान को ‘सात पर्दों में’, ‘पाकीजा’ और ‘मेरे हमसफर’ जैसे मशहूर ड्रामा में देखा जा चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 20:01 IST